Download App from

Follow us on

लाडनूं की राजनीति को दिया नया मोड़- भ्रष्टाचार, जातिवाद, धर्म और भेदभाव से हट की स्वच्छ राजनीति की देंगे मिसाल- खान, यहां आरएलपी से मुस्लिम प्रत्याशी के रूप में खम ठोकेंगे नियाज मो. खान, जयपुर से लाडनूं तक दो किमी लम्बे कारों के काफिले के साथ हुआ आगमन, किया गया भव्य स्वागत

लाडनूं की राजनीति को दिया नया मोड़-

भ्रष्टाचार, जातिवाद, धर्म और भेदभाव से हट की स्वच्छ राजनीति की देंगे मिसाल- खान,

यहां आरएलपी से मुस्लिम प्रत्याशी के रूप में खम ठोकेंगे नियाज मो. खान,

जयपुर से लाडनूं तक दो किमी लम्बे कारों के काफिले के साथ हुआ आगमन, किया गया भव्य स्वागत

लाडनूं। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर लाडनूं की राजनीति में समाजसेवी नियाज मोहम्मद खान ने खम ठोंक कर सभी समीकरणों व कयासों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने यहां हनुमान बेनिवाल की पार्टी आर.एल.पी. से अपनी दावेदारी ठोंकी है। समाजसेवी नियाज मोहम्मद खां के सऊदी अरब की हजयात्रा में उमराह करके आने पर यहां लोगों ने उनका भावभीना स्वागत किया। वे फ्लाइट से जयपुर उतरे और वहा ंसे बाईरोड लाडनूं आए तो पूरे रास्ते में कारों का लम्बा कारवां उनके साथ चला। इस काफिले का जगह-जगह स्वागत किया गया। लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में सुदरासन गांव से लेकर लाडनूं तक चले इस दो किलामीटर लम्बे कारों के काफिला का ग्राम मावा, दाऊदसर, चोलुखाँ, फोगड़ी, सुदरासन, पायली, नुआं, डीडवाना, शिमला, दुजार लाडनूं टंकी चैराहा, तेली रोड़, जावा बास आदि विभिन्न स्थानों पर लोगों ने नियाज मोहम्मद का साफे पहनाकर एवं माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया तथ उन्हें चुनावी तैयारी में पूरा साथ देने का वायदा किया।

आरएलपी से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

उनके जावा बास पहुंचने पर शनिवार को यहां समारोह का आयोजन किया जाकर दूर-दूर से आए लोगों ने उनका स्वागत किया। उन्हें साफाओं व फूलमालाओं से लाद दिया। इसा अवसर पर अपने सम्बोधन में नियाज मोहम्मद खान ने कहा कि उन्होंने देखा कि लाडनूं की राजनीति काफी गंदी हो चुकी है। राजनीति को भ्रष्टाचार, जातिवाद, धर्म और भेदभाव से ऊपर उठाकर स्वच्छ राजनीति की ओर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विशुद्ध मानसेवा की राजनीति को बढावा देने की ठानी है और आगामी विधानसभा चुनावों में आमजन के साथ न्याय करते हुए राजनीति की नई इबारत लिखी जाने का तय किया है। उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे हनुमान बेनिवाल को अपना नेता मानते हैं और उनके आमजन से जुड़ाव व जमीनी हकीकत से राजनीति को उठाना सबसे बेहजर लगा। इसलिए वे उनके दल आरएलपी सो लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान उतर रहे हैं। उन्होंने मजबूत इरादे और बिना किसी भेदभाव के बाम आदमी के सम्मान एवं आपके भरोसे के लिए ईमानदारी पूर्वक काम करने तथा हर कसौटी पर खरा उतरने का का विश्वास दिलाया। नियाज मो. खान ने कहा कि जयपुर से लाडनूं तक उन्हें जो सम्मान और प्यार मिला है, वह उनके लिए महत्वपूर्ण है और उसे देख कर मान कर चल रहे हैं कि उनकी जीत हो चुकी है।

सभी ने किया चुनाव लड़ने का आग्रह

इस सम्मान समारोह में इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह घिरड़ौदा, अयूब खान घिरड़ौदा, हाजी यासीन खान मोयल, इमरान खान, अबरार राइडर बेरी, शौकत खान, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष भाणु खान टाक, शब्बीर खान, फुले खान हाथीखानी, मोहिदीन खान पहाड़ियान, बीरबल स्वामी, बाबू महाराज, सोहनराम लोळ, इकबाल खान बेरी, बुद्धजी ठेकेदार, ठेकेदार अलानुर लंगा, शब्बीर खां लाडवाण, हाजी यासीन खां, फारुक टाक, इरफान, मुकेश स्वामी, जहांगीर, सलीम खां, उमरान खां, मुनसफ खां बेरी, जावेद, फूल मोहम्मद, बीरमा राम, अहसान खां, हुसैन, महबूब, लाल खां, अयूब खां, बिलाल मुगल आदि बड़ी संख्या युवा-बुजुर्ग एवं महिलाएं उपस्थित रहे। सभी ने नियात मो. खान को चुनाव लड़ने का आग्रह करते हुए पूरा साथ देकर विजयी बनाने का विश्वास दिलाया तथा उन्हें 36 कौम का हितैशी बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ही लाडनूं का समुकचत विकास सम्भव है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy