15 दिवसीय समाज सेवा शिविर में छात्राओं ने लगाये परिंडे, 150 छात्राएं ले रही हैं समाजसेवा का प्रशिक्षण
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय केसरदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समाजसेवा शिविर में कक्षा 11 की उतीर्ण 150 छात्राएं भाग ले रही हैं। इन छात्राओं ने शिविर के दौरान स्कूल परिसर के अंदर व बाहर पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए व पौधों को पानी पिलाया। प्रिंसिपल ओमशंकर गर्वा ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय में 15 दिवसीय ग्रीष्मावकाश समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक जीवन से जोड़ना, उन्हें निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करना, मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करना, लोकतान्त्रिक मूल्यों के प्रति आदर भाव, श्रम के प्रति निष्ठा, आपसी सहयोग की भावना से कार्य करना, पौधे लगाना, परिंडों में पानी देना, विद्यालय भवन परिसर की साफ-सफाई करना सहित शैक्षिक भ्रमण आदि कार्यों के प्रति रुचि जागृत करना है। शिविर प्रभारी प्रेमलता जाट, दल प्रभारी शशि शर्मा, शंकरलाल मेघवाल आदि स्टाफ छात्राओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं।