भागवत कथा सुनने के दौरान महिला के गले से सोने की चैन उड़ाई
लाडनूं। भागवत कथा सुनने के लिए गई एक महिला के गले से अज्ञात चोर ने सोने की चैन छीन ली। आस पास पता करने पर कोई पता नहीं लग पाया। अब इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम लाल जांगीड पुत्र जगदीश प्रसाद जांगीड़ निवासी गुर्जरों का बास ने यहां पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट देकर बताया है कि उसकी माताजी नानी देवी पत्नि जगदीश प्रसाद जांगीड़ 19 जून को राहूगेट स्थित रामद्वारा में भागवत कथा के कार्यक्रम में गई हुई थी, जहां दोपहर करीब एक-सवा एक बजे आरती का प्रोग्राम चल रहा था। तभी भीड़ में उनकी करीब 15 ग्राम सोने की चैन करीब कोई तोड़कर ले गया। इसकी जानकारी होते ही तुरन्त वहां आस पास में तथा उपस्थित लोगों से पूछताछ व जांच पड़ताल की, लेकिन सोने की चैन कह़ी नहीं मिली। लगता है कि भीड़ में से ही किसी अज्ञात चोर ने उसे चुरा लिया। रिपोर्ट में उचित कानूनी कार्यवाही कराने व सोने की चैन बरामद कर दिलवाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि पिछले साल करंट बालाजी मंदिर में भी भागवत कथा के दौरान तीन महिलाओं के गले से सोने की चैन गायब हुई थी।