आधा दर्जन लोगों ने बाइक गैराज में घुस कर मिस्त्री पर हमला कर किया घायल,
निम्बी जोधां में हुई वारदात, पैसों की डिमांड पूरी नहीं करने पर मारे लोहे के सरिए
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। निम्बी जोधां बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर स्थित लौहार गाड़ा के पास कुछ बदमाशों ने बाईक गैरेज में घुसकर वहां काम करने वाले मिस्त्री पर लोहे के सरियों से हमला कर दिया। घटना में अल्ताफ (21) पुत्र असगर अली नाई निवासी निम्बी जोधां घायल हो गया। हो-हल्ला सुनकर मकान मालिक व उसका परिवार बाहर आया, तब उनको देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस को लेकर एम्बुलेंस चालक सोमवीर जाट व ईएमटी सतवीर सिंह मौके पर पहुंचे व घायल को लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका इलाज शुरू किया गया।
घायल के पिता असगर अली ने लाडनूं पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पुत्र अल्ताफ से विशाल आचार्य पुत्र मुकेश आचार्य व मुकेश आचार्य निवासी निम्बी जोधां व उसके दो भाइयों व अन्य लोगों ने घुस कर हमला किया। मुकेश आचार्य उससे पैसों की डिमांड कर रहा था और उनकी मांग पूरी नहीं करने पर मुकेश ने अपने दो पुत्र व अन्य जनों को बुलाकर गैरेज में घुसे व लोहे के सरिए से उसके सिर व चेहरे पर वार किये, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया है।अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।