लाडनूं। स्थानीय शहरिया बास के वार्ड नंबर 2 और 3 के बीच अधूरी पड़ी सड़क के कार्य को फिर से शुरू कर दिया जाने से लोगों ने खुशी जताई है। यह सीसी सड़क शहरिया बास चैक से लामड़ा बास होते हुए कब्रिस्तान के मुख्य आम रास्ते तक निर्मित की जाएगी। सीवरेज योजना के तहत एलएंडटी की ओर से डाली गईपाईप लाईनों के काम को पूरा नहीं किए जाने के कारण यह सड़क कार्य अधरझूल में लटका हुआ था। इससे इस आम रास्ते से गुजरने वाले नागरिकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान की मांग पालिकाध्यक्ष रावत खान, विधायक मुकेश भाकर तक गुहार लगाई गई। अब कहीं जकर इस प्रमुख रास्ते पर सीसी सड़क बनाने का कार्य संदीप चैधरी फर्म को दिया गया है और संबंधित फर्म के ठेकेदार ने तत्काल ही सीसी सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इस पर लोगों ने खुशी जताई है।