Download App from

Follow us on

फेसबुक पर दोस्ती करके लाडनूं की एएनएम से हरियाणा के युवक ने किया दुष्कर्म और ब्लेकमेल, लाडनूं पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया

फेसबुक पर दोस्ती करके लाडनूं की एएनएम से हरियाणा के युवक ने किया दुष्कर्म और ब्लेकमेल,

लाडनूं पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया

लाडनूं (kalamkala.in)। फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करके यहां की एक एएनएम पद पर कार्यरत महिला को ब्लेकमेलिंग करते हुए डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने उस महिला एएनएम की करीब दो माह पूर्व दर्ज रिपोर्ट के आधार पर हरियाणा के ग्राम धनिया जिला झज्झर के रहने वाले एक नामजद आरोपी मनोज कुमार 34 वर्ष पुत्र मीरसिंह जाट को यहां लाडनूं से दस्तयाब करके गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपने जुर्म को कुबूल कर लिया। उसे अब अदालत में पेश किया जाना है।

लाडनूं आकर एएनएम से लगातार करता रहा दुष्कर्म

इस प्रकरण के अनुसार गत 17 सितम्बर को एक महिला ने यहां पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह एक उप स्वास्थय केन्द्र पर एएनएम है, उसकी फेसबुक पर मनोज कुमार पुत्र मीरसिंह जाट निवासी धनिया जिला झज्झर हरियाणा से पहचान हो गई। इसके बाद तो वह मनोज कुमार यहां उसके ड्यूटी-स्थल पर आने-जाने लगा। उसने इस महिला एएनएम को डरा-धमका कर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाए। आरोपी उसे बदनाम करने की धमकियां देकर उसके सााि लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। अब वह शरीरिक सम्बंधों के साथ ही पैसों की भी मांग करने लगा है। रिपोर्ट पर स्थानीय पुलिस ने प्रकरण संख्या 263/2022 अन्तर्गत धारा 376 भादस में दर्ज किया। इस एफआईआर में पुलिस ने पीड़िता के बयान लेखबद्ध किये और पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी करवाया।

इस टीम ने पाई सफलता

अनुसंधान के दौरान ही इस नामजद आरोपी मनोज कुमार को लाडनूं से ही पकड़ लिया गया। उससे की गई पूछताछ में उसका अपराध प्रमाणित पाया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल मामले का अनुसंधान अभी जारी है। थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह एवं कांस्टेबल गोपालराम और जितेन्द्र की टीम ने इस मामले में आरोपी को पकड़ने मे कामयाबी हासिल की। इस प्रकरण के दज्र होने पर जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने आवश्क निर्देश दिए और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा व वृताधिकारी गोमाराम के निकट सुपरविजन में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy