दहेज के लिए मारपीट करने के आरोप में मृतका का पति और सास गिरफ्तार,
सुजानगढ के पीहर पक्ष ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट, लाडनूं में ससुराल पक्ष पर लगाए थे आरोप
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने दहेज हत्या के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए मृतका के पति व सास को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर आरोप था कि वे मृतका विवाहिता को रूपयों तथा दहेज की अपनी मांग को लेकर मारपीट करते थे और निरन्तर परेशान करते थे। उसकी मृत्यु के बाद सुजानगढ निवासी पीहर पक्ष की रिपोर्ट दर्ज होने पर जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के सम्बंध में गत 27 जुलाई को नया बास सुजानगढ के रहने वाले मोहम्मद युसुफ छीपा जाति मुस्लिम ने यहां पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पुत्री सबीना का विवाह 10 अक्टूबर 2015 को लाडनूं के निवासी आसीफ पुत्र सलीम छींपा के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसे ससुराल में दहेज के रूपयों की मांग की जाने लगी और सबीना के साथ मारपीट कर उसे परेशान करने लगे। गत 27 जुलाई माह को उन्हें अपनी पुत्री सबीना को तबियत खराब होने से लाडनूं के राजकीय अस्पताल मे भर्ती करवाया है, लेकिन यह जानकारी पीहर में मिलने तक उसकी मृत्यु हो गई। मो. युसुफ ने अंदेशा जताया कि उसकी पुत्री को जान से मारा गया है। इस रिपोर्ट की एफआईआर संख्या 220/2022 अन्तर्गत धारा 498ए, 304बी/34 आईपीसी में दर्ज किया जाने पर आरोप प्रमाणित पाए गए। अनुसधान में मृतका के पति आसीफ पुत्र सलीम व सास मदीना पत्नी सलीम निवासीगण लाडनूं के विरूद्ध आरोपों के प्रमाणित पाए जाने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी मं वृताधिकारी गोमाराम, थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राव व सिपाही गोपाल राम,उ सलीम व महिला सिपाही मीनाक्षी शामिल रहे।
