हजरत जाना शहीद व बहादुर शहीद बाबा की दरगाह में 58वां सालाना उर्स कल झंडारोहण के साथ होगा शुरू
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूण्डवा शहर के धधाणी तालाब स्थित हजरत जाना शहीद व बहादुर शहीद बाबा की दरगाह में 58वां सालाना तीन दिवसीय उर्स गुरुवार 2 मार्च से झंडारोहण के साथ शुरू होगा। दरगाह सदर जमालुद्दीन पंवार ने बताया 2 मार्च गुरुवार को ईसा की नमाज के बाद दरगाह परिसर में मिलानुदबी के साथ ही उर्स का आगाज होगा। वार्ड पार्षद रुकसाना के प्रयास से नगर पालिका ने रेलवे फाटक से दरगाह व माताजी के मंदिर तक पोल लगाकर रोड़ लाईट लगाई गई। मेहबूब नागौरी ने कहा कि शुक्रवार 3 मार्च को शाम चार बजे से मदीना मस्जिद से ऊंटनी पर चादर शरीफ का जुलूस रवाना होगा, जो बस स्टैंड होते हुए दरगाह पहुंचेगा। वहीं हजरत जाना शहीद बाबा व बहादर शहीद बाबा की मजार पर चादर पेश कर अमन चैन की दुआएं की जाएगी । इकबाल खोखर ने बताया कि 3 मार्च को ईसा की नमाज से कव्वालियों का दौर चलेगा। 4 मार्च को कुल की रस्म के साथ ही शाम को उसे सम्पन्न होगा। लाडमोहम्मद खोखर ने बताया कि संस्कार बाल निकेतन की ओर से आने वाले जायरीनों के शीतल जल का माकूल इंतजाम किया जाएगा। आयोजन में मेहबूब नागोरी, जमालुदीन पंवार, मेहबूब खत्री, अब्दुल रहमान देवडा, पप्पू खोखर, इकबाल खोखर, वजीर खोखर, लाडमोहम्मद खोखर, अल्लाह बक्स, खुर्शीद आलम, शौकीन खोखर, मुराद खान सहित मौजीज लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हैं।