लाडनूं में सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, 50 जनों ने उठाया लाभ,
‘स्वास्थ्य ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत नगर पालिका ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
लाडनूं (kalamkala.in)। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका लाडनूं के ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के दौरान यहां राजकीय चिकित्सालय में नगर पालिका में कार्यरत सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 50 सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच और परीक्षण किए गए। नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता दीपक मीणा ने बताया कि शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने के लिए सफाई मित्रों का स्वस्थ रहना आवश्यक है, इसके स्वास्थ्य परीक्षण को प्राथमिक तौर पर सर्वोपरि माना जा सकता है। उन्होंने बताया कि कुल 50 सफाई मित्रों की जांच की जा चुकी है तथा वंचित रहे शेष सफाई मित्रों को अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सूचित किया गया है।
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया होता है। हमें स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए निरोगी रहने के लिए हर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने सभी सफाई मित्रों से कहा कि वे शहर की साफ-सफाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के टीबी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा. कानाराम डूकिया, नर्सिंग ऑफिसर राजेन्द्र सिंह, नेत्र सहायक सुनील कुमार, एमआईएस इंजिनियर रामसिंह मेड़तिया आदि उपस्थित रहे।