हीरावती का हीरा- वसुंधरा (एक आंख खोई, पर हिम्मत नहीं खोई),
नेशनल एथलेटिक्स में जीता रजत पदक, अब वर्ल्ड स्कूली गेम में खेलेगी,
लाडनूं ही नहीं पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया
लाडनूं। निकटवर्ती गांव हीरावती की वसुंधरा खिलेरी (17) ने लाडनूं ही नही पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स टूर्नामेंट के पोल वॉल्ट में उसने रजत पदक जीता है। रजत पदक जीतने वाली वसुंधरा राजस्थान की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। यह प्रतियोगिता 26 से 30 दिसंबर तक महाराष्ट्र के चंद्रपुरा में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। किसान परिवार से ताल्लुक रहने वाली वसुंधरा 6 बहिन और एक भाई हैं। इसमें भी वसुंधरा चौथे नंबर की है।
आंख खोने के बावजूद हिम्मत नहीं खोई
वसुंधरा के कोच रामनिवास साहू ने बताया कि क्लास चार में एक दुर्घटना के दौरान उसकी एक आंख की रोशनी चली गई थी। मगर, फिर भी उसने हिम्मत नही हारी और लगातार हर एक बाधा दूर करते हुए वह आज इस मुकाम पर पहुंची है। अब यह लाडली बिटिया वर्ल्ड स्कूली गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। स्कूली नेशनल एथलेटिक्स टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार राजस्थान के किसी खिलाड़ी ने पोल वॉल्ट में नेशनल मेडल जीता है। ‘कलम कला’ परिवार वसुंधरा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।