आनन्दपाल सिंह सांवराद की सातवीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर 24 जून को
लाडनूं (kalamkala.in)। आनन्दपाल सिंह सांवराद की सातवीं पुण्यतिथि पर आगामी 24 जून को यहां बस स्टेंड के पास स्थित जैन भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 7 बजे से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। श्री आनन्द परिवार सेेवा समिति एवं गौपुत्र सेना के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर में कॉमेडी किंग प्रेम प्रकाश चैधरी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि आनन्दपाल के जन्मदिवस और पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष विशाल रक्तदान शिविरों सहित विभिन्न सेवाकार्य लगतार नियमित रूप से किए जा रहे हैं।