आनंदपाल सिंह सांवराद की पुण्यतिथि विशाल रक्तदान महाकुंभ लाडनू में 24 जून को
लाडनूं। यहां श्री बापूजी कॉलेज आफ नर्सिंग परिसर में आगामी 24 जून को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आनंद परिवार के तत्वावधान में किया जाएगा। यह रक्तदान शिविर आनंदपाल सिंह सांवराद की पुण्यतिथि के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर संत ओमदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा। शिविर को लेकर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर युवा वर्ग उत्साह पूर्वक प्रचार-प्रसार व तैयारियों में जुटे हुए हैं। कॉलेज उपाध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि इस बार 24 जून को 1 दिन के इस शिविर में 51हजार यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। इस रिकॉर्ड लक्ष्य की पूर्ति में सर्वसमाज के युवाओं का योगदान रहेगा। राजस्थान के अलावा शिविर में आने के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, मुंबई आदि राज्यों में भी युवाओं को रक्तदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।