लाडनूं में दशहरा का विशाल मेला बुधवार को
35 फुट ऊंचे रावण को होगा दहन, सोरगर द्वारा होगी भव्य आतिशबाजी
मेला समिति बैठक में तैयारियों को दिया गया अन्तिम रूप
लाडनूं। नगर में दशहरा मेला के विशाल आयोजन को लेकर दशहरा मेला समिति की एक अहम बैठक रविवार को रात्री में सीताराम जी के मंदिर में सम्पन्न हुई। समिति द्वारा मेला तैयारीयों की समीक्षा की गई तथा व्यवस्थाओं को लेकर चल रही सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। समिति के द्वारा करंट बालाजी मंदिर के पास स्थित दशहरा मेला मेदान में दशहरा मेला का भव्य आयोजन विजयादशमी के अवसर पर 5 अक्टुबर बुुधवार को किया जायेगा। इस बार बाहर से आये हुये कुशल कारीगरों के द्वारा 35 फुट सेे अधिक ऊंचा रावण का पुतला बनाया जा रहा है जो लगभग पूरा हो चुका है।
https://www.instagram.com/reel/CjN3J1ovc_D/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
नगरपालिका के द्वारा मेला मेदान में फेली हुई कंटीली झाड़ियों को जेसीबी की सहायता से हटवाये जाने तथा मेला मेदान की साफ-सफाई आदि के कार्य लगातार करवाये जा रहे है। मेदान में स्थित चबूतरा, गटा की मरम्मत एवं सफेदी के कार्य मेला समिति के द्वारा करवाये जा चुके है। मेला के दोरान कार्यक्रम के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पारम्परिक मारवाड़ी अंदाज में स्वागत सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम के दोरान स्वर्गीय चेनरूप बछराज नाहटा स्मृति सम्मान इस बार समाजसेवी रामनिवास पटेल को दिया जाकर सम्मानित किया जायेगा। मेला मेदान में राम लक्ष्मण व हनुमान के पात्रों का भव्य तरीके मेदान में आगमन होगा तथा राम लक्ष्मण व हनुमान का रावण से युद्ध के जीवन्त दृष्य देखनें को मिलेंगे। उसके उपरान्त सोने की लंका तथा रावण का दहन किया जायेगा। इस अवसर पर आकाशीय एवं जमीनी आतिशबाजी का लगातार शानदार प्रदर्शन सोरगरों से करवाया जायेगा। अभिनय करने वाले पात्र, साज-सज्जा, घोड़े-घोड़ीयां, बैण्ड-बाजा, लाईटिंग, टेंट, कुर्सीयां, माईक, मंच संचालन, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, यातायात, पार्किंग, चंदा संग्रहण आदि विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व में दी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की गई। दशहरा मेला के दोरान पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य सफेद वस्त्रों में समिति के बैज लगाये हुए मुस्तैद रहेंगे। गत बैठक की कार्यवाही का वाचन किया जाकर पुष्टि की गई। अन्त में बैठक सधन्यवाद विसर्जित की गई। बैठक की अध्यक्षता ललित वर्मा नें की। बैठक में सुशील पीपलवा, अभयनारायण शर्मा, नरपतसिंह गौड़, विजयकुमार भोजक, वेदप्रकाश आर्य, डॉ॰ वीरेन्द्र भाटी, पदमकुमार अग्रवाल, जयसिंह चौहान, सीताराम टेलर, चांदकपूर सेठी, रमेेशसिंह राठौड़, सुबोध आर्य, मनोज भटनागर, निर्मल सोनी, श्यामसुन्दर अग्रवाल, नरेन्द्र भोजक, बजरंगदास आदि मौजूद रहे।