‘सुजला जिला बनाओ’ की मांग को लेकर लाडनूं से सुजानगढ़ होते हुए सालासर, छापर बीदासर तक बनाई विशाल मानव श्रंखला
लाडनूं। सुजला जिला बनाओ संधर्ष समिति के तत्वावधान में सुजला क्षेत्र को जिला घोषित किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को लाडनूं से लेकर बीदासर-सालासर तक मानव श्रृंखला बनाई गई। समिति के संयोजक मो. मुश्ताक खान कायमखानी ने बताया कि सुजला क्षेत्रों के सभी कस्बों में ‘सुजला जिला’ बनाने की मांग को लेकर लाडनूं, सुजानगढ़, सालासर, छापर बीदासर तक सम्पूर्ण सुजला क्षेत्र में कई किमी लम्बी मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें चिलचिलाती धूप में भी लाडनूं की निजी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों व कार्यकर्ताओं तथा बड़ी संख्या में संस्थाओं व नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। इस मानव श्रृंखला की मूवी भी तैयार की गई है। इसका आयोजन सुजला जिला बनाओ संधर्ष समिति लाडनूं व जनहित संघर्ष मोर्चा सुजानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाडनूं प्रशासन और सुजानगढ़ प्रशासन पूरा मुस्तैद रहा। मानव श्रृंखला में स्थानीय सुभाष बोस स्कूल, इंदिरा बाल शिक्षण संस्थान कसुंबी से इंदिरा बाल निकेतन, सुबोध स्कूल काणूंता, शारदा स्कूल काणूंता, सेंट्रल स्कूल, बचपन स्कूल काणूंता, टैगोर स्कूल, राजश्री स्कूल, वीर तेजा स्कूल मगरासर,, सरस्वती स्कूल मूंदड़ा, आदर्श स्कूल जिल्ली, वीर तेजाजी स्कूल भासीणा आदि शिक्षण संस्थाओं से भंवरलाल पांडर, भंवर लाल मील, से आईदान राम, कुन्दनमल, भंवर लाल पांडर, विजयपाल, प्रताप सिंह, भंवर लाल, खींयाराम, लक्ष्मण, भंवर सिंह, भंवर सिंह, से श्रवण राम, कैलाश, कानसिंह ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में एडवोकेट हरीश मेहरडा, नन्द किशोर स्वामी जसवंतगढ़, मंजीत सिंह सांवराद, मुनान बिसायती, दौलतराम पेसिया, खीवाराम घींटाला, एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, एडवोकेट भवरलाल बिजारणीया, कांग्रेस नेता रामनिवास पटेल, भंवर सिंह आसोटा, राम नारायण, बनवारी बिजारणीया, शिक्षक नेता गुरुदेव गोदारा, किशन बिजारणिया, तेजपाल गोदारा, एडवोकेट बनवारी, पप्पू उर्फ राजेंद्र बेदी, पवन पारीक, दीपक टेलर, लालचंद बेदी उमेश सोनी, पवन, पार्षद सिराज खान, रफीक खान आदि उपस्थित रहे।