डीडवाना को जिला मुख्यालय नहीं बनाया तो बड़े जन आंदोलन की घोषणा, माकपा नेता यादव ने कहा डीडवाना को लेकर की जा रही है साजिश
डीडवाना को जिला मुख्यालय नहीं बनाया तो बड़े जन आंदोलन की घोषणा,
माकपा नेता यादव ने कहा डीडवाना को लेकर की जा रही है साजिश
लाडनूं। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भागीरथ यादव ने डीडवाना के बजाए जिला मुख्यालय कुचामन को बनाने के प्रयासों पर विरोध जताते हुए कहा है कि इसके लिए हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और अगर मुख्यमंत्री डीडवाना को जिला मुख्यालय नहीं बना पाए तो बहुत बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा, जो ऐतिहासिक होगा। यह आम जन का आंदोलन होगा और इसके लिए गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक जाएंगे। युवाओं, किसानों, व्यापारियों सबके बीच आंदोलन को लेकर जाएंगे। सभी राजनैतिक दलों से भी इसके लिए सम्पर्क किया जाएगा और गैर राजनैतिक आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हम 40 साल से डीडवाना को जिला बनाने की मांग करते आ रहे हैं। यहां जिला बनने की पूरी व्यवस्थाएं हैं। यहां केवल कलेक्टर और एसपी को लाकर बैठाना है, बाकी यहां सभी विभागों की जिला स्तर की पूरी व्यवस्थाएं मौजूद हैं। यह विडम्बना ही है कि डीडवाना जो बहुत बड़ा और पुराना शहर है, जहां सभी गांवों से लोग खरीदारी के लिए यहां आते हैं। जबकि कुचामन तो 10 साल पहले तहसील तक नहीं था और जिला बनाने लायक कोई आॅफिस नहीं हैं। इसके बावजूद डीडवाना को बंजर और पिछड़ा बनाने की साजिश की जा रही है। सरकार को जिला मुख्यालय डीडवाना को ही बनाना होगा। डीडवाना के बजाए कुचामन को प्रमुखता देने का मतलग हमारे राजनेताओं के प्रयासों में कहीं न कहीं कोई कमी रही है।