Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

बच्चों का भविष्य और जीवन बनाना है तो सभी संस्कारों का समय पर होना जरूरी- सुमेधानंद, कसूम्बी में बागड़ा परिवार द्वारा आयोजित चतुर्वेद शतकम् महायज्ञ सम्पन्न

बच्चों का भविष्य और जीवन बनाना है तो सभी संस्कारों का समय पर होना जरूरी- सुमेधानंद,

कसूम्बी में बागड़ा परिवार द्वारा आयोजित चतुर्वेद शतकम् महायज्ञ सम्पन्न

लाडनूं। तहसील के ग्राम कसूम्बी में शर्मा कुंज में चतुर्वेद शतकम महायज्ञ का आयोजन करके चारों वेदों के एक-एक सौ मंत्रों के समुच्चय से आहुतियां प्रदान करके विशाल धार्मिक समारोह किया गया। पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा व उनके भाइयों नागरमल शर्मा, गुलाब बागड़ा, आनन्द बागड़ा, परमवीर बागड़ा के परिवार की ओर से आयोजित इस चार दिवसीय महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं समापन के अवसर पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने सान्निध्य प्रदान किया। उनके अलावा पाबोलाव सिद्धपीठ हनुमंत धाम के महंत कमलेश्वर भारती, सांवराद के चामुंडा माता के पुजारी महंत भागीरथ शास्त्री भी मौजूद रहे। सांसद सुमेधानन्द ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में वैदिक संस्कारों की आवश्यकता बताई और कहा कि व्यक्ति को ईश्वर के प्रति सदैव आस्थावान रहना चाहिए। उन्होंने अनेक उदाहरण देते हुए भारतीय प्राचीन ज्ञान और सांस्कृतिक गौरव की पुनस्र्थापना की जरूरत बताई और 16 संस्कारों के बारे में बताते हुए उनकी वैज्ञानिकता सिद्ध की और कहा कि घर-घर में संस्कारों का आयोजन आवश्यक है। उन्होंने धोती, चोटी, तिलक और जनेऊ के धार्मिक-सामाजिक महत्व को भी बताया और पारिवारिक वातावरण पर इनके प्रभाव को रेखांकित किया। संत कमलेश्वर भारती ने जीवन को अच्छाइयों की ओर से ले जाने की जरूरत बताई। भागीरथ शास्त्री ने समस्त पूजा-पद्धतियों में हवन को श्रेष्ठ औ मनुष्य मात्र के लिए आवश्यक करणीय कर्म बताया।

इन सब प्रमुख लोगों का किया सम्मान

इस अवसर पर यज्ञ व प्रवचन के शामिल हुए प्रमुख लोगों में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह रोडू, राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, श्री आनन्द परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष मनजीत पाल सिंह सांवराद, मंत्री नन्दकिशोर स्वामी, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, विधानसभा संयोजक उमेश पीपावत, पीसीसी सदस्य कैलाश निठारवाल, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवाराम पटेल, जिला मंत्री जगदीश प्रसाद पारीक, भाजपा जिला प्रवक्ता बनवारी शर्मा, आमेर के पूर्व विधायक गंगासहाय शर्मा, समाज सेवी रामनारायण बागड़ा जयपुर, हनुमान सहाय शर्मा जयपुर, विजय कुमार भोजक, तनसुख शर्मा, सरपंच सुधीर शर्मा, मोतीलाल थालोड़, सरपंच दयालपुरा हरीप्रसाद शर्मा, दामोदर शर्मा, सूपका सरपंच ओमप्रकाश चैधरी, बजरंग ठोलिया बाकलिया सरपंच, कर्नल भंवर सिंह, भवानी सिंह, आनंद पिलानिया, वानप्रस्थी ओमदास स्वामी, जोधाराम गोरा, अजुन सिंह बाकलिया आदि प्रमुख लोगों को दुपट्टा पहना कर पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा ने सम्मानित किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy