सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर श्रमिकों को समझाया सुरक्षा का महत्व
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रूडीप) के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन तथा अधिशाषी अभियंता प्रतिभा के निर्देशन में सीवरेज परियोजना के तहत एसटीपी द्वितीय पर कार्यरत श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला में रूडीप के सहायक अभियंता जितेन्द्र चैधरी ने सुरक्षा को ही जीवन बताते हुए सभी श्रमिक साथियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग लेते हुए कार्य करने और अपने आसपास में साफ-सफाई रखने की हिदायत दी, ताकि बीमारियों से बचाव किया जा सके। रुडिप कंेप के असलम खान ने कहा कि श्रमिक कभी भी सुरक्षा नियमों की अनदेखी नहीं करें। सुरक्षा उनका पहला दायित्व है। सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य व स्वच्छता भी आवश्यक है, इसके लिए ध्यान रखें। सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला में मालविका के कालूराम, सुपरवाइजर एसओटी रामकिशोर, संतोष सहित सभी श्रमिक उपस्थित रहे।