डीडवाना में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पद पर डॉ. अजीत सिंह देथा ने किया कार्यभार ग्रहण, इससे पहले वे कुचामन डाइट में रहे


शकील अहमद उस्मानी, जर्नलिस्ट। डीडवाना (kalamkala.in)। राजस्थान सरकार के शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग के आदेशानुसार सोमवार को पुरानी पंचायत समिति स्थित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, जिला डीडवाना-कुचामन में डॉ. अजीत सिंह देथा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के पद पर डॉ. देथा के कार्यग्रहण के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षाविदों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, विभिन्न शिक्षक संघों, सामाजिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों, मंत्रलायिक कर्मचारी संगठनों, शिक्षा विभाग के कार्मिकों, पेंशनर्स, डाइट में उनके साथ रहे सहकर्मियों, सामाजिक संस्थाओं और गणमान्य नागरिकों ने उनका अभिनन्दन किया। डॉ. अजीत सिंह देथा ने लंबे समय तक डाइट कुचामन सिटी में अपनी सेवाएं दीं। इनको वहीं से जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा के पद पर लगाया गया है।







