लाडनूं। स्थानीय केशर देवी बालिका विद्यालय के सामने वाले क्षेत्र पाटनी बास में तीन बदरों की एक टोली ने अपना निवास बना लिया है, जिससे इस क्षेत्र के निवासी बहुत परेशान हैं। काफी दिनों से ये बंदर आसपास के घरों में घुस जाते हैं और उधम मचाते हैं। क्षेत्रवासियो के अनुसार उनके घरों से ये बंदर उनके सामान, कपड़े, और अन्य खाने-पीने की वस्तुएं लेकर भाग जाते है। वे लोगों का सामना करने से लोग उनसे आतंकित हैं और सबमें डर बैठा हुआ है। क्षेत्र के निवासियों ने नगरपालिका के अधिकारियों से इन बंदरो को पकड़ कर कहीं और ले जाकर छोड़ने की मांग की है। गौरतलब है कि नगर पालिका पहले भ्री आंतक पैदा करने वाले बंदरों को पकड़वा कर पुष्कर छुड़वा चुकी है।