बजट में राज्य के सर्वांगीण विकास और समृद्धि पर पूरा ध्यान दिया गया- बागड़ा,
राजस्थान के बजट पर जताई प्रतिक्रिया
लाडनूं (kalamkala.in)। भाजपा नेता ओमप्रकाश बागड़ा ने राज्य सरकार द्वारा ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ थीम पर लोक कल्याणकारी बजट पेश करके प्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाने की संकल्पना को साकार करने की सोच को मजबूती दी है। वर्ष 2024-25 का बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर है, इसमें हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ऊर्जा के क्षेत्र में समृद्ध बनाने, पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 20 हेंडपम्प और 10 ट्यूबवैल की स्वीकृति, हर घर तक नल पहुंचाने के लिए विशेष प्रावधान, राज्य के शहरों में नगर निकायों के माध्यम से 150 करोड़ से विद्युत की भूमिगत लाईनें बिछाने, राजस्थान को टूरिस्ट हब बनाने पर जोर, ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम और खेल मैदानों का निर्माण, हर जिले में प्रचलित खेल की अकादमी का गठन, वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स की योजना, हर विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त सड़कों के निर्माण की योजना आदि इस बजट की प्रमुख विशेषताएं हैं, जिनका लाभ प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र और शहर व गांव सभी को मिलेगा।
आमजन को मिलेगा सीधा लाभ- सुमित्रा आर्य
भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य ने बजट को संतुलित और सर्वहितकारी बताया तथा कहा कि इसमें राज्य के विकास की दूरदृष्टि पूर्ण परिकल्पना प्रस्तुत की गई है। उन्होंने श्रमिकों के लिए विश्वकर्मा पेंशन योजना, अल्प आय वर्ग, किसान व श्रमिकों के बच्चों के लिए केजी से पीजी तक नि: शुल्क शिक्षा, सीएनजी व एविएशन फ्यूल को सस्ता करने आदि बहुत सारे निर्णय जनहित के हैं, जिनसे लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा।