महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर सोमवार से
लाडनूं। उपखंड क्षेत्र में राज्य सरकार के महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरुआत 24 अप्रेल सोमवार से मीठड़ी ग्राम पंचायत से होने जा रही है। तहसीलदार डां सुरेन्द्र भास्कर ने बताया कि इन केम्पों के तहत राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के अनुसार आठ विभागों की दस योजनाओं का मौक़े पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इन कैंपों में कुल 23 विभागों के विभिन्न प्रकार के कार्य मौक़े पर ही संपादित किए जाएंगे। उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल ने बताया कि इस अभियान में जानता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में रताऊ, लेडी, मीठड़ी और निंबी जोधा तथा शहरी क्षेत्र में नगरपालिका, पंचायत समिति, उप ज़िला अस्पताल और अरबन पीएचसी में 24 अप्रैल से 30 जून तक आठ महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें 10 प्रकार की योजनाओं का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। शहरी क्षेत्र में भी ग्रामीण क्षेत्र की तर्ज़ पर 24 अप्रैल सोमवार से महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत की जा रही हैं।