जिला स्तरीय जन सुनवाई में 24 प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश,
अवैध खनन की सक्षम रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर ने गुरुवार को जन सुनवाई करके 24 प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध खनन को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए भी टास्क फोर्स व एसआईटी को अलग बैठक में व्यापक कार्रवाई को गति देने के निर्देश भी दिए। जिला वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर ने बिजली, पानी, अतिक्रमण, भ्रष्टाचार आदि से सम्बंधित प्रस्तुत विभिन्न कुल 24 प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाकर त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। इस जन सुनवाई में डीडवाना विधायक यूनुस खान, जिला प्रमुख नागौर भागीरथ चौधरी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीडवाना एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अवैध खनन/निर्गमन/ एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु बैठक
जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा की अध्यक्षता में गुरुवार 18 जनवरी को जिला डीडवाना-कुचामन कार्यालय में अवैध खनन/निर्गमन/ एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले विशेष सयुंक्त अभियान की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला स्तर पर गठित एस.आई.टी/टास्क फोर्स की बैठक अयोजित की गई। जिला कलक्टर द्वारा अवैध खनन/निर्गमन/ एवं भण्डारण की रोकथाम के लिये स्थाई जांच दल का गठन, आकस्मिक वाहनों की चैकिंग, अवैध खनन क्षेत्रों का चिन्हीकरण एवं आकस्मिक निरीक्षण, ई-रवन्ना बंद की कार्यवाही किये जाने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये गये।