मतदाता सूचियों में 17 साल तक के सभी युवाओं के नाम जोड़े जाने के निर्देश,
लाडनूं में सभी बीएलओ व निर्वाचन सम्बंधी अधिकारियों की बैठक आयोजित
लाडनूं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र लाडनूं के विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत 17़ आयुवर्ग के विद्यार्थियों व छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने हेतु कार्ययोजना तैयार करने बाबत पंचायत समिति के सभागार में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में सभ्ी उच्च व अधीनस्थ शिक्षण संस्थानों में व्यापक कार्यक्रम आयोजित करके जागरूकता पैदा करने, रंगोली, प्रतियोगिताओं आदि के द्वारा स्वीप गतिविधियां चलाने, मतदाता सूचियों में सभी वंचित विद्यार्थियों के नाम जोड़े जाने और ईएलसी क्लबों में सक्रिय भागीदारी के निर्देश दिए गए।
व्यापक कार्य के लिए दिए गए आवश्यक निर्देश
बैठक में दिए गए निर्देशों में पीईईओं के क्षेत्राधीन समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत 17़ आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं के नामों को बीएलओ के सहयोग से मतदाता सूचियों में जोड़नें की कार्यवाही की जावे एवं इस संबंध में अविलम्ब सूचना एस.डी.एम कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित की जावे। इसके अलावा एसडीएम ने समस्त पीईईओ को निर्देशित किया कि एस.डी.एम कार्यालय को प्राप्त हो रही विधानसभा क्षेत्र लाडनूं के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत 17़ वर्ष आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं के नामों की सूचियों के जरिये अधीनस्थ बीएलओ व पर्यवेक्षकों को नाम जोड़ने की कार्यवाही करने हेतु पाबन्द किए जाएं। अभियान के प्रचार-प्रसार के क्रम में स्वीप गतिविधियों के आयोजन के क्रम में राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में गठित ई.एल.सी क्लबों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सप्ताह में एक दिवस को, एक कालांश चुनाव पाठशालाओं, निबंध प्रतियोगिता, रैली, रंगोली बनाना, निर्वाचन कार्यप्रणाली संबंधित कालांश लेने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त सामग्री उपलबध है पोर्टल पर
चुनाव जन-जागरूकता हेतु निर्वाचन शिक्षा सामग्री यथा पोस्टर, बैनर, स्लोगन, नियमावली इत्यादि सामग्रियों हेतु निर्वाचन विभाग के वेब पोर्टल ceorajasthan portal/ecisveep portal का प्रयोग किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रमों के आयोजन पश्चात् कार्यक्रम की सूचना मय फोटोग्राफ्स एस.डी.एम कार्यालय को उपलब्ध कराने बाबत निर्देशित किया गया। इस बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरा अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार गढवाल, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तहसीलदार लाडनूं डा. सुरेन्द्र भास्कर, सीबीईओ एवं एसीबीईओ लाडनूं/मौलासर, नायब तहसीलदार चुनाव शाखा रामनारायण जांगीड, सहायक प्रोग्रामर राजाराम स्वामी, वरिष्ठ सहायक हनुमान मल सोनी, सूचना सहायक कन्हैया लाल सोनी एवं समस्त पंचायत प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र लाडनूं के अधीनस्थ समस्त पंचायत प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, लाडनूं, डीडवाना व मौलासर एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) लाडनूं उपस्थित हुए।