जैविभा विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज के लिए प्रवेश की अंतिम तिथियां घोषित, सर्टिफिकेट कोर्सेज व बीए से लेकर पीएचडी तक नियमित व दूरस्थ शिक्षा के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू
जैविभा विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज के लिए प्रवेश की अंतिम तिथियां घोषित,
सर्टिफिकेट कोर्सेज व बीए से लेकर पीएचडी तक नियमित व दूरस्थ शिक्षा के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में रेगुलर कोर्सेज, ओनलाईन सर्टिफिकेट कोर्सेज व कोरेसपोंडेंस कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रारम्भ किए गए है। कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने बताया कि नियमित पाठ्यक्रमों में जैनविद्या एवं तुलनात्मक धर्म व दर्शन, प्राकृत, संस्कृत, अहिंसा एवं शांति, राजनीति विज्ञान, योग एवं जीवन विज्ञान, एमएसडब्लू, अंग्रेजी व एमएड में स्नातकोतर एवं पीएच.डी. कोर्सेज करने के लिए प्रवेश लिया जा सकता है। बीए., बी.काॅम.,बी.एससी., बी.एड., बीए-बीएड, बीएससी-बीएड के ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए भी प्रवेश शुरू किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है। पीएचडी के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून रहेगी। विश्वविद्यालय से आॅनलाईन सर्टिफिकेट कोर्सेज के विषयों में ज्योतिष, वास्तु, जैन आगम, जैन धर्म एवं दर्शन, फिलाॅसोफिकल काउंसलिंग एक्सपरीमेंट विथ सेल्फ, प्राकृत का सामान्य बोध, प्राकृत (बेसिक एंड एडवांस्ड), संस्कृत (बेसिक एंड एडवांस्ड), योगा एंड नेचुरोपैथी, योग एवं जीवनविज्ञान, बी इन्चार्ज आॅफ योरसेल्फ (डाटेटिक्स) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पत्राचार पाठ्यक्रमों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में जैनोलोजी, हिन्दी, इंग्लिश, योग एवं जीवन विज्ञान, अहिंसा एवं शांति व राजनीतिक विज्ञान विषय निर्धारित हैं तथा अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में बीए एवं बीकाॅम किए जा सकते हैं। इसमें योगा एवं प्रेक्षाध्यान में सर्टिफिकेट कोर्स भी किया जा सकता है। इन आॅनलाईन एवं पत्राचार के दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है।