जैविभा विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस समारोह 20 को, व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी
जैविभा विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस समारोह 20 को, व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान के 33वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी है। समारोह के आयोजन को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया जाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने बताया कि इस मान्य विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस समारोह यहां सुधर्मा सभा में मनाया जाएगा। इस समारोह के लिए समितियां बनाकर दायित्वों का निर्धारण किया गया है। इनमें कार्यक्रम स्थल व्यवस्था समिति के पांडाल, मंच और बैनर, माईक व फोटोग्राफी कार्य का दायित्व डा. अमिता जैन, डा. सरोज राय, डा. आभासिंह, प्रमोद ओला, तनिष्का शर्मा, निखिल राठौड़ व प्रकाश गिड़िया को सौंपा गया है। भाजन व जलपान व्यवस्था के लिए डा. युवराज सिंह खंगारोत व डा. सव्यसांची सारंगी जिम्मेदारी संभालेंगे। स्वागत, प्रतीक चिह्न, पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण कार्य का जिम्मा डा. अमिता जैन, डा. लिपि जैन व डा. बलवीर सिंह को सौंपा गया है। जन सम्पर्क, आमंत्रण तथा प्रचार‘प्रसार के लिए दीपाराम खोजा, जगदीश यायावर व डा. वीरेन्द्र भाटी के पास दायित्व रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए श्वेता जैन व प्रगति चौरड़िया को कार्यभार सौंपा गया है। अतिथि आवास एवं यातायात व्यवस्था समिति में डा. रविन्द्र सिंह राठौड़, डा. सत्यनारायण भारद्वाज व डा. बलवीर सिंह रहेंगे तथा मोमेंटो क्रय कमेटी का जिम्मा प्रमोद ओला के पास रहेगा। इन सभी समितियों एवं व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी व प्रो. बीएल जैन रहेंगे।