जैविभा का दीक्षांत समारोह 18 फरवरी को, 3900 विद्यार्थियों को होगा डिग्रियों का वितरण, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) का 14वां दीक्षांत समारोह महाराष्ट्र के वासी में अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण के सान्निध्य में आगामी 18 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को यहां समिनार हाॅल में पो. नलिन के. शास्त्री की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परीक्षा विभाग के डा. युवराज सिंह खंगारोत ने बताया कि दीक्षांत समारोह में पीएचडी, गोल्ड मैडल, मैरिट सर्टिफिकेट एवं डिग्रियों सहित कुल 3900 विद्यार्थियों को उपाधियों का वितरण किया जाएगा। बैठक में प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने समारोह के लिए निमंत्रण, समस्त उपाधियों, उत्तरीय, यात्रा, आवास, भोजन आदि की व्यवस्थाओं और वासी में समारोह-स्थल पर बैनर, सजावट, सीटिंग, अतिथियों आदि के बारे में की जा रही व किए जाने योग्य तैयारियों के सम्बंध में चर्चा की। प्रो. जिनेन्द्र कुमार जैन, मोहन सियोल, प्रकाश गिड़िया, असिस्टेंट रजिस्ट्रार दीपाराम खोजा, डा. रविन्द्र सिंह राठौड़, प्रगति चैरड़िया, पीआरओ जगदीश यायावर, डा. सत्यनारायण भारद्वाज, डा. आभा सिंह, प्रगति चौरड़िया, श्वेता खटेड़, नेहा, राहुल, शुभम पारीक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए और तैयारियों के सम्बंध में अपनी जिम्मेदारियां बताई। अंत में कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आभा ज्ञापित किया।