ज्यान मोहम्मद बल्ख़ी बने मेड़तियान सिलावट समाज के अध्यक्ष
अबू बकर बल्खी। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय मेड़तियान सिलावट समाज के चुनाव में ज्यान मोहम्मद बल्खी को सर्वसम्मति से समाज का अध्यक्ष चुना गया है। शुक्रवार देर शाम को हुए इस चुनाव में सभी सदस्यों ने मिलकर सर्वसम्मति से ज्यान मोहम्मद बल्खी को समाज के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। अन्य पदों के निर्वाचन में मास्टर अख्तर हुसैन बल्खी को उपाध्यक्ष, मोहम्मद रफीक को सचिव व मेहबूब आलम को कैशियर का पदभार सौंपा गया। निर्वाचन अधिकारी मो. गुलामरसूल बल्खी ने बताया कि समाज के चुनाव परस्पर सहमति से शांतिपूर्वक संपन्न करवाये गए। उन्होंने समाज के नवगठित पदाधिकारियों की टीम का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सदर ज्यान मोहम्मद बल्खी ने एकजुट होकर समाज हित के लिए बेहतर कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पूर्व सदर मोहम्मद सलीम बल्ख़ी का भी उनके तीन वर्षीय बेहतरीन कार्यकाल के लिए माला पहनाकर स्वागत किया गया।