लाडनूं में अब चलेगा हाई स्पीड से जिओ का 5जी इंटरनेट,
फाईव-जी का शुभारम्भ करके शुरू की रिलायंस जियो की सेवाएं, जागरूकता बाईक रैली निकाली
लाडनूं। इंटरनेट की स्पीड में बढ़ोतरी को लेकर रिलायंस जियो ने देश के कई क्षेत्रों में अपनी 5जी सेवाएं लॉन्च कर दी है। जिसके कारण इंटरनेट यूजर्स को अब बेहतर स्पीड मिल रही है। इसी क्रम में लाडनूं क्षेत्र को भी अब हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल पाएगी। रिलायंस जिओ ने मंगलवार से लाडनूं में भी 5जी सेवाओं की लॉन्चिंग कर दी है। इस अवसर पर जिओ के सेंट्रल मैनेजर नवरतन शर्मा ने केक काट कर 5 जी सेवाओं का लाॅंन्च किया। मोबिलिटी सेल्स मैनेजर अमित आस्थाना ने इस अवसर पर यहां कम्पनी परिसर में आयोजित समारोह में फाईव जी सेवाओं के सम्बंध में जानकारी प्रदान की। कम्पनी के फाईनेंस लीड अभिषेक सेानी ने समारोह में बताया कि देश में कंप्यूटर क्रांति आने के बाद से भारत ने तकनीकी के क्षेत्र में बड़ी तेज प्रगति करता जा रहा है। लाडनूं क्षेत्र में 5-जी की सेवाएं लॉन्च होने के बाद अब लोगों को और अधिक स्पीड के साथ इंटरनेट की सेवाएं उपलब्ध हो पाएंगी। ज्वायंट पाॅइंट लीड भरत गुर्जर व भंवर सिंह शेखावत ने इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर फाईव-जी के प्रति लोगों में जागरूकता बढाने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों राहूगेट, सदर बाजार, सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, होस्पिटल क्षेत्र में बाईक रैली भी निकाली गई और इंटरनेट स्पीड जागरूकता का संदेश दिया गया।