कौन बनेगा कांग्रेस का नया जिलाध्यक्ष? दलित, मुस्लिम या जाट के लिए साधे जा रहे हैं समीकरण, अनेक प्रस्ताव भी आए, केंद्रीय पर्यवेक्षक ने लाडनूं आकर किया कार्यकर्ताओं से मंथन, लिया सबका फीडबैक

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कौन बनेगा कांग्रेस का नया जिलाध्यक्ष?

दलित, मुस्लिम या जाट के लिए साधे जा रहे हैं समीकरण, अनेक प्रस्ताव भी आए,

केंद्रीय पर्यवेक्षक ने लाडनूं आकर किया कार्यकर्ताओं से मंथन, लिया सबका फीडबैक

लाडनूं (kalamkala.in)। कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत लाडनूं शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक और संवाद कार्यक्रम का आयोजन यहां किया गया, जिसमें मुख्यतः नवगठित डीडवाना-कुचामन जिले के लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नामों पर विचार किया गया और प्रस्ताव प्राप्त किए गए। इस अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की जिला प्रभारी पूर्व सांसद डॉ. अम्मी याग्निक, प्रदेश कांग्रेस के सुशील पारीक एवं जाहिदा शबनम ने बैठक में शिरकत की। बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी उपस्थित रहे। डीडवाना-कुचामन जिला क्षेत्र के जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के कार्यकारिणी सदस्यों ने भी लाडनूं की इस बैठक में शामिल होकर अपने विचार रखे। उन्होंने नये कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मुलाकात भी की और उनकी राय और सुझावों को सुना। प्रभारी डॉ. याग्निक ने इस अवसर पर सब उपस्थित लोगों को संगठन को मज़बूत करने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक मजबूती, जनता से जुड़ाव और भविष्य की दिशा पर चर्चा की और बताया कि कांग्रेस पार्टी की ताकत संगठन, संवाद और समर्पण है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाने पर जानी सबकी राय

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक कांग्रेसी नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद के लिए अपने आवेदन-पत्र भी पेश किए। बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष पद के लिए अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और जाट समुदाय से किसी को चुनने की राय प्रकट की गई। जानकारी मिली है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए सामने आए नामों में मकराना विधायक एवं वर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत और लाडनूं से लियाकत अली के नाम भी शामिल हैं। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय से एक ज्ञापन भी संयुक्त हस्ताक्षरों युक्त सौंपा गया।

इन सबकी रही उपस्थिति 

बैठक और संवाद में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर के अलावा पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनियां, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण, जयराम बुरड़क, पीसीसी सदस्य शौकत खां, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होसियार अली खां, मो. मुश्ताक खान कायमखानी, पार्षद हाजी सतार खां, नौशाद सिसोदिया, वसीम अकरम, पार्षद रुखसार, मनसब खां, आरिफ खां, अयूब खां मोयल, अब्दुल मुनान बिसायती, शाहरुख फौजी, पुसे खां, निजामुद्दीन, हबीब खां, पूर्व पार्षद रमजान सिसोदिया, अली मोहम्मद, मो. साबिर आदि के अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत