लाडनूं पुलिस ने गैंगस्टरों व अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउण्ट्स को फॉलो करने एवं अपराधियों से सम्पर्क रखने वाले 9 जनों को किया गिरफ्तार,
एपी ग्रुप डीडवाना से जुड़े चार लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी

लाडनूं (kalamkala.in)। सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने तथा उनके कृत्यों का महिमा-मंडन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत लाडनूं पुलिस ने कुल 9 व्यक्तियों को डिटेन किया है। लाडनूं पुलिस थाना क्षेत्र में गैंगस्टरों व अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउण्ट्स को फॉलो करने वाले एवं अपराधियों से सम्पर्क रखने वाले इन व्यक्तियों की पहचान की जाकर इंस्टाग्राम से जुड़कर अपराधियों की रील लाईक व शेयर करने वाले सभी 9 व्यक्तियों को धारा 170 बी.एन.एस.एस. में गिरफ्तार किया गया है।यह विशेष अभियान पुलिस द्वारा अपराधियों के महिमा मंडन को रोकने और युवाओं को गलत रास्ते से बचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई द्वारा अपराध और अपराधियों का समर्थन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाने का संदेश पुलिस द्वारा समाज को दिया जा रहा है।
इन सबको किया गया गिरफ्तार
अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउण्ट्स को फॉलो करके महिमा मण्डित करने व पूर्व में गंभीर धाराओं में दर्ज प्रकरण व आपराधिक प्रवृत्ति वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 9 व्यक्तियों के विरूद्ध इसदादी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। लाडनूं में डिटेन किए गये व्यक्तियों के विरूद्ध पूर्व में भी कई गंभीर धाराओं के प्रकरण दर्ज हैं। इन गिरफ्तार व्यक्तियों में मो. समीर (23) पुत्र मो. इकरामदीन बोपारी निवासी पोस्ट ओफिस के पीछे लाडनूं, भंवरलाल (26)पुत्र आशाराम प्रजापत, निवासी कुम्हारों का बास गली नं. 26 जोरावरपुरा लाडनूं, जितेन्द्र सिंह (40) पुत्र गिरधारी जाति रावणा राजपूत, निवासी मगराबास लाडनूं, मोहम्मद तेली (47) पुत्र नूर मो. तेली, निवासी तेली रोड़ लाडनूं, बुंदू खान मलवाण (39) पुत्र मुस्ताक खां कायमखानी, निवासी शहरियाबास लाडनूं, इमरान खां (49) पुत्र गन्नी खान कायमखानी निवासी बडाबास लाडनूं, राकेश मेहरा (23) पुत्र जयप्रकाश मेघवाल निवासी सुनारी तथा
अमनजीत (30) पुत्र हनुमानाराम जाट निवासी जाटों का बास लाडनूं शामिल हैं। इन सभी गिरफ्तारसुदा व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। यदि अपराधियों से संपर्क पाया जाता है, तो विधि के अनुसार इनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपराध मुक्त समाज रचना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
यह विशेष अभियान जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (आई.पी.एस.) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना हिमांशु शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक लाडनूं विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में लाडनूं थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना लाडनूं की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में लगी पुलिस टीम में लाडनूं पुलिस थाना के थानाधिकारी महेन्द्रसिंह, हेड कांस्टेबल बन्नाराम, कांस्टेबल सत्यनारायण, अ.शाकिर, विक्रम व राजेन्द्र शामिल रहे।सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं में अपराधियों की छवि को आकर्षक बनाकर उन्हें गुमराह करने की घटनाएं बढ़ रही थीं। पुलिस ने खुफिया जानकारी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के आधार पर ऐसे व्यक्तियों की पहचान की, जो गैंगस्टरों के अकाउंट्स को फॉलो करते हैं, गैंग के नाम से सोशल मीडिया एकाउन्ट बनाकर उन पर वीडियो व फोटो शेयर व अपलोड करते हैं या उनके कृत्यों की प्रशसा करते हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने समाज में अपराध-विरोधी जागरूकता फैलाने, युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने और अपराधियों के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चला रखा है, जो निरन्तर जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर, आई.पी.एस ने कहा है कि यह अभियान अपराध-मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी से अपील करते हैं कि अपराधियों का विरोध करें और कानून का साथ दें। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
एपी ग्रुप डीडवाना के नाम से जुड़े 4 जने गिरफ्तार
इधर चितावा पुलिस थाने द्वारा भी इस विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशन में अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने तथा उनके कृत्यों का महिमामंडन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत चितावा थाना क्षेत्र से चार व्यक्तियों को डिटेन किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये लोग “Ap _garup _Didwana” नामक गैंग से जुड़े अपराधियों के सोशल मीडिया फॉलोवर थे। डिटेन व्यक्तियों से गहन पूछताछ जारी है, और यदि अपराधियों से किसी भी प्रकार का संबंध पाया गया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि अपराध और अपराधियों का किसी भी रूप में समर्थन या प्रचार अस्वीकार्य है। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






