जसवंतगढ मुस्लिम समाज के चुनाव में सदर बने मकसूद खान ठेकेदार
लाडनूं (kalamkala.in)। कब्रिस्तान, ईदगाह आदि की सार-संभाल और देखरेख आदि का सम्पूर्ण जिम्मा देने के लिए तहसील के ग्राम जसवंतगढ़ में मुस्लिम समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। गांव के मौजीज मुस्लिम बंधुओं की उपस्थिति में समाज का अध्यक्ष चुना गया। सर्वसम्मति से हुए इस चुनाव में मकसूद खान ठेकेदार को समाज का सदर नियुक्त किया जाकर कब्रिसतान व ईदगाह आदि का जिम्मा सौपा गया। इस बैठक में इंतजार खान, असगर सिलावट, महबूब तेली, सौकत साई, अजीज कुरेशी, लियाकत खान, दाऊद खान, हाकम अली खान, बबलू खान, सफी तेली, असलम पठान, एजाज खान, मुमताज खान आदि मौजूद रहे। मुस्लिम समाज के नवनिर्वाचित सदर को लोगों ने मुबारकबाद दी