लाडनूं में किया जाएगा मेड़तिया सिलावट समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित,
अंतिम निर्णय के लिए समाज के 14 खेड़ों की राज्य स्तरीय बैठक 5 मई को
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। स्थानीय मेड़तियान सिलावट समाज संस्था के तत्त्वावधान में लाडनूं में प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने को लेकर उसकी तैयारियों एवं विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए संस्था के पदाधिकारियों, सलाहकार समिति एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। संस्था अध्यक्ष ज्यान मोहम्मद बल्खी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के उद्देश्य से सामुहिक विवाह सम्मेलन और सम्बंधित अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई है। इस सम्बंध में अंतिम निर्णय के लिए आगामी 5 मई रविवार को राज्य स्तरीय मेड़तियान सिलावट समाज के 14 खेड़ों के सदस्यों की आम बैठक आहूत कर सभी से विचार-विमर्श किया जाएगा। इसी अंतिम निर्णय को समाज द्वारा लागू किया जाएगा। इस बैठक में संस्था अध्यक्ष ज्यान मोहम्मद बल्खी के अलावा उपाध्यक्ष मास्टर अख्तर हुसैन, सचिव मोहम्मद रफीक, कैशियर मेहबूब आलम, नूर मोहम्मद बल्खी, अब्दुल हमीद, दिलावर हुसैन, हाजी अब्दुल शकूर, हाजी निवाज मोहम्मद, अब्दुल अजीज, अब्दुल सत्तार बल्खी, अब्दुल सलाम सोलंकी, अब्दुल रहमान सहित समाज के पदाधिकारी एंव सलाहकार समिति सदस्य उपस्थित रहे।