Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

लाडनूं के सबसे बड़े शॅपिंग का केन्द्र बने मेगा ट्रेड फेयर की रौनक परवान चढी, लोगों को लुभाते हैं तरह-तरह के झूले, मनोरंजन, चाट के चटखारे, खिलौने, साड़ियां

लाडनूं के सबसे बड़े शॅपिंग का केन्द्र बने मेगा ट्रेड फेयर की रौनक परवान चढी,

लोगों को लुभाते हैं तरह-तरह के झूले, मनोरंजन, चाट के चटखारे, खिलौने, साड़ियां

लाडनूं। आसमान छूते हुए झूलों, तेज बल खाती ट्रेन के झूलों में हंसी की फुहारों और तरह-तरह के झूलों के मनोरंजन में खोए बच्चे, युवा व महिलाओं की भीड़ से यहां गौरव पथ पर लगे दैनिक भास्कर मेगा ट्रेड फेयर को चार चांद लग रहे हैं। विभिन्न किस्म के भेल, चाट, नमकीन, पकवानों पर लगी लोगों की चटखारे लेती हुई टोलियां मेले का पूरा लुत्फ उठाती है। खिलौनों की दुकानों पर तरह-तरह के छोटे-बड़े आकर्षक खिलौने दिलवा कर बच्चों की इच्छाओं को पूरा करने का आनन्द ही कुछ और होता है। यहां लगे मेले में रौनक पूरे परवान पर है। मेले में महिलाओं की मनपसंद रंग-बिरंगी साड़ियां, रसोईघर में कुकिंग व अन्य उपयोग में आने वाले अनेक प्रकार के सहायक उपकरण, आकर्षक चमकदार क्रोकरी, बर्तन, बच्चों-बड़ों के सभी तरह के कपड़े, जूते, स्टेशनरी, देसी हस्तनिर्मित खाटा, चूरी और अन्य आइटम्स सभी कुछ लुभाने वाली वस्तुएं मेले की रौनक है और बरबस ही लोगों को अपनी ओर खींच लेते हैं। मेले में दिन-प्रतिदिन भीड़ उमड़ रही है। मेला शहर का सबसे बड़ा शाॅपिंग केन्द्र बन चुका है। सांझ ढलते-ढलते तो यहां भारी भीड़ लग जाती है। सभी महिला-पुरूष और स्कूली बच्चे तक फ्री होते ही मेले की ओर दौड़ पड़ते हैं। मेले में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ सुरक्षा के बन्दोबस्त भी श्रेष्ठतम हैं। पूरे मेले में सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी छोटी-बड़ी हरकत पर नजर रखी जा सके। इसी तरह से सिक्योरिटी गार्डस का पूरा बंदोबस्त किया गया है, जो मुस्तैदी से निगरानी करते हैं। पुलिस व प्रशासन की तरफ से भी मेले की व्यवस्थाओं पर पूरी चैकसी रखी जा रही है। आयोजित बलदेव सैनी की देखरेख में मेला सभी के द्वारा सराहा जा रहा है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy