फंदे से लटक कर नाबालिग लड़की ने अपनी जान दी
लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र की जमालपुरा बस्ती में खानपुर रोड पर एक मकान में एक 18 साल से कम आयु की लड़की ने अपने घर में ही पंखे के हुक से लटक कर फांसी के फंदा से अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मृतका महिमा स्वामी पुत्री भागीरथ स्वामी 12वीं कक्षा की छात्रा थी। सूचना मिलने पर लाडनूं पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, थानाधिकारी रामनिवास मीणा, एचसी टोडा राम ने मय जाप्ता मौका मुआयना किया और पूरी जानकारी प्राप्त की। शव को सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जाकर परिजनों की मौजूदगी में गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। आत्महत्या के कारणों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। चर्चा में प्रेम प्रसंग की संभावना बताई जा रही है।