लाडनूं के कुम्हारों का बास में वाहनों पर सवार होकर आए दर्जन भर से अधिक हमलावरों ने सरियों व लाठियों से पूरे परिवार की पिटाई की
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां कुम्हारों का बास में शिव मंदिर के पास रहने वाले एक परिवार पर वाहनों पर सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने लोहे के सरियों और लाठियों से ताबड़तोड़ हमला करके पति-पत्नी और पुत्रों को घायल कर दिया। इस सम्बंध में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव मंदिर के पास रहने वाले जेठाराम प्रजापत (54) पुत्र जगदेवा राम प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि 28 मार्च को दोपहर 12 दिन जब वह अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर में खाना खा रहे थे। तभी अचानक मुल्जिमान ईश्वरलाल निवासी टांकला (नागौर), भागुराम पुत्र पूर्णाराम व प्रहलाद पुत्र राजुराम निवासी डूंगरास, कैलाश पुत्र चुन्नीलाल निवासी दड़ीबा, दुर्गाराम पुत्र मुकनाराम व अजय पुत्र दुर्गाराम व 8-9 अन्य लोग हाथों में लोहे के सरिये व लाठियां लेकर एक बोलेरो, एक केम्पर व 3 मोटर साईकिलों पर सवार होकर आए और आते ही उन पर हमला करके उसे, उसकी पत्नी और पुत्रों के साथ गम्भीर मारपीट की। ईश्वरराम व 2-3 अन्य ने उसके पुत्र पर जानलेवा हमला करते हुए परमेश्वर के सिर पर लोहे के सरिये से वार किया। पुत्र द्वारा हाथ आड़े करने पर उसके हाथ पर गहरी चोट लगी तथा कान पर भी गहरी चोट आई। उसकी पत्नी के साथ भी सभी मुल्जिमानों ने गम्भीर मारपीट की तथा उन सभी लोगों ने हम सबके साथ गम्भीर मारपीट की। जिससे सभी परिवार वाले अन्दरूनी चोटों के शिकार हुए। हल्ला मचाने पर लोग एक़ित्रत हुए तो सभी हमलावर वहां से भाग गए तथा मौका मिलते ही पूरे परिवार को जान से खत्म कर देने की धमकी दी। ये मुल्जिमान पहले भी दो बार उनके साथ इसी तरह की मारपीट कर चुके, लेकिन समाज के मौजीज लोगों की समझाईश से राजीनामा हो गया था। इसके बाद मंजू देवी ने उन्हें ऐलानिया धमकी दी कि इस घटना की रिपोर्ट पुलिस को दी तो वह उसके खिलाफ झूठा मुकदमा करवा कर जेल में डलवा देगी। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच एचसी गजेन्द्रसिह को सौंपी है।