अष्ट दिवसीय अष्टान्हिका पर्व पर हो रही है नंदीश्वर पंचमेरू की पूजा
लाडनूं। स्थानीय दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में प्रति वर्ष की भांति अष्ट दिवसीय अष्टान्हिका पर्व पर पंचमेरू नंदीश्वर विधान की पूजा हो रही है। जैन समाज के मंत्री विकास पाण्डया ने जानकारी देते हुए कहा कि यह अनुष्ठान 5 मार्च तक चलेगा। अष्टान्हिका पर्व जैन समाज के लिए बहुत महत्व रखता है। फलस्वरुप समाज के लोगों में बहुत उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। कोषाध्यक्ष राजेश कासलीवाल ने बताया कि यह अनुष्ठान सुरेश कुमार-सुशीलादेवी, सांतू-रिचा कासलीवाल परिवार सौजन्य से आयोजित हो रहा है। अनुष्ठान की मंगल कलश स्थापना सुशीलादेवी कासलीवाल एवं नीलम सेठी ने की। इस अवसर पर जैन समाज के लोग भगवान जिनेंद्र का अभिषेक, शांतिधारा, देव, शास्त्र, गुरु आदि की पूजा कर धर्मलाभ ले रहे हैं। दोपहर में श्रावक-श्राविकाओं द्वारा पंचमेरू नंदीश्वर की पूजा हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित हो रही है। इस अनुष्ठान में महेंद्र सेठी, प्रकाश पाण्डया, नरेंद्र कासलीवाल, रजनीश मच्छी, आकर्ष जैन, दीपक, अंकुर चूड़ीवाल, कुसुम सेठी, पुष्पा जैन, सुशीला सेठी, चंदा कासलीवाल, अनीता जैन, अंजना पाण्डया, शारदा गंगवाल, संतोष सेठी आदि सम्मिलित होकर धर्म लाभ ले रहे हैं।