लाडनूं में तीन माह तक आधी कीमत में किया जा रहा है प्राकृतिक उपचार
लाडनूं में तीन माह तक आधी कीमत में किया जा रहा है प्राकृतिक उपचार
लाडनूं। स्थानीय आचार्य महाप्रज्ञ प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में आगामी तीन माह तक समस्त प्रकार की प्राकृतिक चिकित्सा आधी कीमत में उपलब्ध करवाई जा रही है। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) से सम्बद्ध इस चिकित्सा केन्द्र के प्रभारी डा. युवराज सिंह खंगारोत ने बताया कि आगामी तीन माह की अवधि के लिए 31 जनवरी 2024 तक समस्त वर्तमान उपचार दरों में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह विशेष छूट लाडनूं के प्रवासी और चैन्नई में रहने वाले उम्मेदजी-सुशीलादेवी बोकड़िया के आर्थिक सौजन्य से उपलबध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उपचार के अपना पंजीयन करवाने के लिए मोबाईल नं. 8209184651 अथवा ईमेल दंजनतवचंजील/रअइपण्ंबण्पद द्वारा या वेबसाइट ूूूण्दंजनतवचंजीलण्रअइपण्ंबण्पद पर करवा सकते हैं।