शिमला में कुलदेवी मंदिर में नौ दिवसीय रामकथा सम्पन्न
लाडनूं। उपाध्याय गौत्र की कुलदेवी के मंदिर स्वयंसिद्ध चामुंडा माता मंदिर शिमला धाम में नौदिवसीय रामकथा वाचन के कार्यक्रम में लगातार धार्मिक माहौल बना हुआ है। इस संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ में कथावाचन पं. रमेश शास्त्री झिलमिल वाले कर रहे हैं। मंगलवार को हवन के साथ कथा सम्पन्न की गई। इन नौ दिनों में संचालित विशेष कार्यक्रमों में भजन-सत्संग के साथ आयोजित हवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में रामकरण रेवाड़, गोपाल शर्मा, हरजीराम, अन्नाराम, भागीरथ, रामूराम, सुभाष, रामरतन, सुरजा राम, सहीराम, जगदीश, नानूराम ठोलिया आदि ग्रामवासियों ने सहयोग किया।