अब सिर्फ एक काॅल में होगी पानी की समस्या दूर- लाडनूं में पेयजल समस्या निवारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, गर्मियों में पेयजल समस्या से निपटने के लिए जलदाय विभाग की कवायद
अब सिर्फ एक काॅल में होगी पानी की समस्या दूर-
लाडनूं में पेयजल समस्या निवारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित,
गर्मियों में पेयजल समस्या से निपटने के लिए जलदाय विभाग की कवायद
लाडनूं। सामने आ रही भीषण गर्मी में क्षेत्र में कहीं भी पेयजल की किल्लत पैदा नहीं होने पाए, इसके लिए जलदाय विभाग ने कमर कस ली है। अब उपभोक्ता अपने घर बैठे ही पानी की सप्लाई व समस्या से सम्बंधित कोई भी शिकायत आसानी से दर्ज करवा पाएंगे। इसके लिए लाडनूं के जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01581-226038 पर पेयजल सहित आमजन की विभाग से जुड़ी अन्य समस्याएं दर्ज करवा सकेंगे। रूम की सेवाएं गुरुवार से शुरू हो जाएगी। इस कंट्रोल रूम में 4 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें एक कनिष्ठ अभियंता सहित 3 कार्मिकों की ड्यूटी पर रहेंगे। कंट्रोल रूम के प्रभारी लाडनूं के सहायक अभियंता गोविंद राम बेरा होंगे। कंट्रोल रूम में कनिष्ठ अभियंता निखिल खंडेलवाल, पंप चालक द्वितीय राजेश भोजक, चैकीदार हनुमान राम व ओम प्रकाश गौड़ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा कनिष्ठ अभियंता निखिल खंडेलवाल के द्वारा दैनिक जलापूर्ति की गुणवत्ता को लेकर संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निवारण की रिपोर्ट सहायक अभियंता गोविंद बेरा को देनी होगी। इससे अब लोगों को पेयजल को लेकर अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब कोई यह नहीं कह पाएगा कि उनकी कोई सुनवाई समय पर नहीं हो पा रही है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर यह व्यवस्था शुरू की जा रही है।