आईपीएल पर सट्टा के दांव लगाते 4 सटोरिये गिरफ्तार
लाडनूं। स्थानीय पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 जनों को गिरफ्तार किया है व उनके कब्जे से नगद राशि सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जप्त किए हैं। हेड कॉन्स्टेबल नारायण पुरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि निम्बी जोधा सरहद के पास एक मकान में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा कर जुआ खेला जा रहा है। मुखबिर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व कार्रवाई करते हुए सुभाष पुत्र गोपी दास निवासी जसवंतगढ़, मोहम्मद हुसैन पुत्र भीखे खान तेली निवासी जसवंतगढ़, पप्पू तेली पुत्र मुनीर तेली निवासी जसवंतगढ़ व मौसिम पुत्र ईशुब तेली निवासी निंबी जोधा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 मोबाइल, एक एलईडी व एक डिवाइस सहित 7010 रुपए नगद राशि बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार सभी चारों आरोपी रविवार को कोलकाता-पंजाब आईपीएल मैच पर हार जीत के दांव खेल रहे थे। उन्हें सरहद निंबीजोधा से हेड कांस्टेबल नारायणपुरी, कांस्टेबल जय सिंह, कॉन्स्टेबल नानूराम व पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।