सभी विभागों के अधिकारी सजग रह कर जन समस्याओं का निपटारा त्वरित गति से करें- एसडीएम मिथिलेश कुमार,
उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में पानी, बिजली, सफाई संबंधी 37 परिवादों की हुई सुनवाई
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एसडीएम मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में यहां पंचायत समिति स्थित वीडियो
कांफ्रेंस हॉल में आयोजित की गई। जन सुनवाई के दौरान विभिन्न समस्याओं से संबंधित 37 परिवाद प्राप्त हुए, जिनका शीघ्र समाधान व निस्तारण करने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उपखंड अधिकारी ने निर्देश दिए। एसडीएम ने इस दौरान कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सजग व सतर्क रह कर जन समस्याओं के निस्तारण के लिए तत्पर रहें और त्वरित गति से आमजन की समस्याओं का हल करके राहत पहुंचाएं।
परिवादों को सुना, समझा और किए शीघ्र निस्तारण के आदेश
जन सुनवाई के दौरान अपनी समस्याएं लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उनके द्वारा प्रस्तुत सभी परिवादों को सुना व समझा गया। आमजन की पूरी बात सुनने के साथ ही। सम्बंधित विभाग से उसी समय वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई और तदनुरूप उन समस्याओं के निस्तारण के आदेश किए गए। इन
विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त कुल 37 परिवादों में जल जीवन मिशन के तहत लगने वाले जल कनेक्शनों, विद्युत, पानी एवं सफाई की मुख्य समस्याएं थीं। इन सभी पर उपखण्ड अधिकारी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतों-समस्याओं का निस्तारण आवश्यक बताया। जन सुनवाई में तहसीलदार गौरव पूनियां, पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनियां, नायब तहसीलदार मो. असलम, नायब तहसीलदार मीठड़ी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका जितेन्द्र कुमार मीणा और अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।