पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर भव्य जागरण व पुष्पांजलि कार्यक्रम 25 जुलाई को,
जोहड़ के करणी निवास में समर्थकों, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। पूर्व जागीरदार रहे पूर्व विधायक ठाकुर मनोहरसिंह की प्रथम पुण्यतिथि 25 जुलाई को उनके मालासी रोड पर जोहड़ स्थित करणी निवास में मनाई जाएगी। उनकी पुण्यतिथि कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उनके समर्थकों, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई जाकर कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह ने बताया कि इस अवसर पर 24 जुलाई को रात्रि जागरण होगा तथा अगले दिन 25 जुलाई को पुष्पांजलि कार्यक्रम व प्रसादी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में मुरली मनोहर मंदिर के पं. गौतमदत्त शास्त्री ने पूर्व विधायक मनोहरसिंह को सच्चा जनप्रिय नेता बताया तथा उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के साथ ही राजनीतिक कार्यकर्ताओं का शानदार सम्मेलन आयोजित किए जाने की जरूरत बताई। उन्होंने भव्य जागरण कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं का उपस्थित रहना आवश्यक बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम को लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।
इन सबकी रही उपस्थिति
बैठक में भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह व महंत गौतमदत शास्त्री के अलावा पूर्व उपप्रधान बजरंगसिंह लाछड़ी, पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमान प्रसाद शर्मा ध्यावा, भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष हनुमानमल जांगिड़, रूपसिंह छपारा, एडवोकेट गोविन्दसिंह कसुम्बी, पूर्व पार्षद नारायण लाल शर्मा, संग्रामसिंह डाबड़ी, पूर्व सरपंच श्रीराम साख रताऊ, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लादूसिंह धूड़ीला, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष लादूराम गुर्जर, पूर्व शहर अध्यक्ष सीए नितेश माथुर, पूर्व शहर उपाध्यक्ष मदनगोपाल नवहाल, एडवोकेट गोरधनसिंह डाबड़ी, पूर्व सरपंच घिरड़ौदा मीठा भवानीसिंह, सरपंच लक्ष्मण सिंह, सरपंच छप्पारा मूलसिंह राठौड़, सुशील पीपलवा, पूर्व पार्षद ताजू खान मोयल, पार्षद मोहनसिंह चैहान, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मोहनसिंह जोधां, पार्षद सुरेन्द्र जांगिड़, पार्षद श्यामसुन्दर गुर्जर, पार्षद इदरीश खान, पन्ने खान मोयल, पूर्व पार्षद राजकुमार चिंडालिया, रामसिंह रैगर, राजू खां चायनाण, सुशील दाधीच, रूबल बड़जात्या, बजरंग सैन, गोविन्दसिंह जोधा, पूर्व एईएन नोरतनमल तुनगरिया, डॉ. प्रद्युम्नसिंह शेखावत, डॉ. रविन्द्रसिंह राठौड़, सत्येन्द्रसिंह छप्पारा, जावेद खान, पूर्व पार्षद दानाराम जांगिड़, लालचंद नागपुरिया, हुसैन खान, सुरेश खींची, पन्ने खां, शौकीन ठेकेदार आदि मौजूद थे। बैठक का संयोजन नितेश माथुर ने किया तथा अंत में बजरंग सिंह लाछड़ी ने आभार ज्ञापित किया।