त्यौहार के अवसर पर संभावित अपराधों पर रोक के लिए लाडनूं पुलिस ने शुरू की कार्रवाई,
पुलिस ने बाइकर्स पर कसी नकेल, बिना नम्बरी वाहनों की धरपकड़ शुरू की
लाडनूं। यहां त्यौहारी सीजन में बाइकर्स द्वारा की जाने वाली आपराधिक वारदातों पर लगाम कसने के लिए लाडनूं पुलिस ने अभियान की शुरुआत की है। यहा पुलिस ने बिना नंबर के वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है। बिना नंबर की मोस्टली पावर बाइक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में की जो रही है। त्यौहारी सीजन के कारणयहां बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ने लग गई है। ऐसे में चैन स्नैचिंग और दुकानों से सामान पार करने आदि वारदातें बदमाशों के द्वारा की जाने की संभावना है, जिनमें अधिकतर पावर बाइक का इस्तेमाल किया जाता है। इसी कारण स्थानीय पुलिस द्वारा ऐसी पावर बाइक को निशाना बनाया जा रहा है, जो बिना नंबर प्लेट के शहर में घूम रही हैं।
वाहनों की धरपकड़ से सतर्क हुए वाहन चालक
थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में यातायात पुलिस के द्वारा ऐसे ही करीब दो दर्जन से भी अधिक वाहनों को पुलिस ने पकड़ा है। इस दौरान पुलिस के द्वारा वाहन चालकों को समझाइश भी की गई और उन्हें यातायात के नियमों का पूर्ण पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस के द्वारा पकड़े गए सभी बिना नम्बर वाले वाहनों को आरसी वगैरह पूरे कागजात दिखाने और अपने वाहन के नंबर प्लेट लगाने के बाद ही उन्हेंछोड़ा गया। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई के बाद सभी वाहन चालक अपने वाहनों की नंबर प्लेट बनाने में जुट गए हैं। पुलिस जांच के दौरान कई ऐसे वाहन भी मिले हैं, जिन पर नंबर की बजाए नाम, पद एवं जाति लिखे हुए थे, ऐसे वाहन चालकों को भी पुलिस द्वारा नंबर लिखवाने की हिदायत दी गई। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने दो दिन के बाद ऐसे सभी बिना नम्बरों और कागजातों के बिना शहर मे ंचल रहे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
दो दिनों बाद बिना नम्बर वाहनों पर देखते ही कार्रवाई
थानाधिकारी के अनुसार त्यौहारों के अवसर पर बाजार में महिलाएं जब खरीददारी के लिए उमड़ती है। ऐसे मे ंउनके साथ उनका पर्स या चैन स्नेचिंग की वारदातें होने की संभावनाएं रहती हैं। दुर्घटनाएं भी हो सकती है, इसलिए पुलिस द्वारा लोगों को पहले ही दिन से प्रिपरेशन किया जा रहा है। बिना नंबर की कोई भी गाड़ी चाहे वाह फोर-व्हीलर हो या टू-व्हीलर हो, जिसके कोई नंबर प्लेट नहीं हो उनको इस अभियान के तहत पहले समझाइश और दो दिनों के बाद कोई भी बिना नंबर का वाहन और मोस्टली पावर बाइक दिखाई देते ही उसके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत सक्षम कार्रवाई की जाएगी।