वन टाईम सफाई अभियान का शुभारम्भ मंगलपुरा में किया, कचरा हटाया, नालियां साफ की, रोज सफाई की रहेगी व्यवस्था,
6 मई को आसोटा, 7 को सारडी, 8 को बालसमंद, 10 को लैडी व 13 को जसवंतगढ ग्राम पंचायत में रहेगा अभियान
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत जिला कलक्टर डीडवाना एवं जिला परिषद् नागौर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देेशाानुसार शुक्रवार को ग्राम पंचायत मंगलपुरा में वन टाईम सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर गांव के गुवाड़ सहित विभिन्न गलियों-मौहल्लों में श्रमदान करके सफाई की गई। जमी हुई मिट्टी, कचरे आदि को जेसीबी से उखड़वा कर उसे ट्रेक्टर से हटवाया गया। ग्राम में पड़े पुराने कचरे के ढेर उठाकर निर्धारित स्थान पर डाला गया। नालियों की सफाई की गयी तथा कचरा पड़े सार्वजनिक स्थान से कचरा हटा कर उसे निर्धारित स्थान पर डाला गया। साथ ही वहां पर कचरा नहीं डालने हेतु बोर्ड बनाकर कचरा नहीं डालने हेतु ग्रामीणों को पाबंद किया गया। स्वच्छता हेतु नारा-लेखन का कार्य भी किया गया। इस अभियान के तहत अब ग्राम पंचायत मंगलपुरा में नियमित सफाई की जायेगी। इसके लिए घर-घर से कचरा इकठा करने हेतु साधन की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर पंचायत समिति से विकास अधिकारी गणेशाराम जाखड सहायक विकास सांवरमल शर्मा, रघुवीरसिंह, राधेश्याम सांखला, कनिष्ठ अभियंता जयकिशन, ब्लाॅक समन्वयक रामनिवास, सरपंच चम्पालाल, ग्राम विकास अधिकारी किशोरीलाल, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक व ग्रामीणों ने इस अभियान में भाग लिया।
वन टाईम सफाई कार्यक्रम की तिथियां
इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत लैडी व ग्राम पंचायत जसवंतगढ को कलस्टर का मुख्यालय बनाया गया है। इसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत लैडी में ग्राम पंचायत सारडी व बालसमंद तथा ग्राम पंचायत जसवंतगढ मंे ग्राम पंचायत आसोटा व मंगलपुरा को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार 3 मई शुक्रवार को ग्राम पंचायत मंगलपुरा में सफाई अभियान आयोजित किया गया। 6 मई को गा्रम पंचायत आसोटा, 7 मई को ग्राम पंचायत सारडी, 8 मई को ग्राम पंचायत बालसमंद, 10 मई को ग्राम पंचायत लैडी, व 13 मई को ग्राम पंचायत जसवंतगढ में वन टाईम सफाई अभियान किया जायेगा। इस दौरान पंचायत समिति से विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, ब्लाॅक समन्वयक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, अन्य जन प्रतिनिधि, ग्राम ंपंचायत स्तरीय समस्त कार्मिक व ग्रामीण उपस्थित रहेंगे।
सफाई कार्यक्रम में करणीय कार्य
इस सफाई अभियान के तहत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पंचायत समिति लाडनूं में दो कलस्टर बनाये जाकर सफाई अभियान का संचालन किया जाएगा। निर्देेशों की पालना में किए जा रहे वन टाईम सफाई अभियान में गांव में पड़े पुराने कचरे के ढेर उठाकर निर्धारित स्थान पर डालने, नालियों की सफाई करने तथा सार्वजनिक स्थान, जहां पर कचरा डाला जा रहा है, वहां पर कचरा नहीं डालने हेतु निर्धारित बोर्ड बनाकर कचरा नहीं डालने हेतु पाबंद करने, स्वच्छता हेतु नारा लेखन का कार्य किया जाने तथा इसके बाद नियमित सफाई की व्यवस्था जारी रखने तथा घर-घर से कचरा इकट्ठा करने के लिए साधन की व्यवस्था की जानी है।