ओपन शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन दुजार में हुआ समारोह पूर्वक,
उद्घाटन मैच में निम्बी कलां ने मैच जीता, मुकाबले में मलसीसर 12 अंकों से पीछे रहा

रामसिंह रैगर, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। बालाजी ओपन शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन तहसील के ग्राम दुजार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में समारोह पूर्वक किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता किशनलाल जांगिड़ ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट रविन्द्रसिंह राठौड़ थे, विशिष्ट अतिथि सीताराम स्वामी, उप सरपंच भंवरसिंह राठौड़, प्रभुदास स्वामी, बहादुर अली, महावीर स्वामी, राजेन्द्र स्वामी, एडवोकेट जयवीरसिंह, सीबीईओ कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राधेश्याम स्वामी, पूर्व वार्डपंच बसंत वर्मा आदि थे। प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता से होता है खिलाड़ियों की प्रतिभा का निखार
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एडवोकेट रविन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल प्रतियोगिता होनी जरूरी है। ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा का निखार होता है। मुख्य वक्ता रामसिंह रैगर ने कहा, खेल को खेल भावना से खेलें। खेल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में भाईचारा, सहयोग एवं नेतृत्व की भावना का विकास होता है।
निम्बी कलां ने किया मलसीसर को पराजित
उद्घाटन मैच निम्बी कलां व मलसीसर के बीच खेला गया, जिसमें निम्बी कलां ने मलसीसर को 12 अंकों से पराजित किया। इसमें रैफरी की भूमिका में निखिल स्वामी रहे और लाइनमैन की भूमिका कपिल ने निभाई। कॉमेंट्री का कार्य कैलाश स्वामी फौजी ने संभाला।आयोजक समिति के संजयसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार की ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। विजेताओं को कैलाश स्वामी फौजी व सॉफ्टवेयर इंजीनियर महावीर जांगिड़ के आर्थिक सौजन्य से ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर संजयसिंह राठौड़, कैलाश स्वामी, सुरेश कुमार स्वामी, मदनलाल स्वामी, नथमल जांगिड़, महावीर खिलेरी, महेंद्र गुर्जर, रुस्तम अली, राजेन्द्र पुनिया, वेदप्रकाश गुर्जर, ओमप्रकाश खिलेरी, शिवराज बरबड़, नेपालसिंह राठौड़, वार्डपंच जितेंद्र सैनी, महिपाल सिंह, कपिल स्वामी, रोहित, मुकेश, सुफियान अली, विजय पाल सिंह, मुकेश नायक, आलम अली, लोग मौजूद थे। मंच संचालन राजेन्द्र प्रसाद स्वामी ने किया।






