गंदे पानी की सप्लाई से परेशान लोगों ने लगाया धरना, आवागमन बाधित हुआ, वाहनों की लगी कतारें, लाडनूं की सांसी बस्ती में पहुंचे जलदाय अधिकारी व टीम और लीकेज निकाल दो दिनों में शुद्ध पानी की आपूर्ति का दिया भरोसा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

­गंदे पानी की सप्लाई से परेशान लोगों ने लगाया धरना, आवागमन बाधित हुआ, वाहनों की लगी कतारें,

लाडनूं की सांसी बस्ती में पहुंचे जलदाय अधिकारी व टीम और लीकेज निकाल दो दिनों में शुद्ध पानी की आपूर्ति का दिया भरोसा

रामसिंह रैगर, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं के वार्ड नम्बर 30 में स्थित सांसी बस्ती में जलदाय विभाग की जलापूर्ति में गंदे पानी की सप्लाई आने से कॉलोनी वासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया और इस व्यथा से तंग आकर वार्डवासियों ने सड़क मार्ग पर ही अपना धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे लोगों ने पीने के लिए शुद्ध पानी की सप्लाई देने की मांग की है। धरने के बाद जलदाय विभाग से जेईएन सहित टीम मौके पर पहुंची और लोगों को दो दिनों में शुद्ध पानी की सप्लाई देने का आश्वासन दिया जाने पर ही लोगों ने अपना धरना समाप्त किया।

पिछले 10 दिनों से भुगत रहे हैं पानी की परेशानी

क्षेत्र के रहवासी लोगों ने बताया कि वार्ड नम्बर 30 स्थित सांसी बस्ती में जलदाय विभाग की ओर से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिसकी बार-बार शिकायत होने के बावजूद विभाग द्वारा कोई सुधार नहीं किए जाने से वार्डवासियों ने परेशान होकर गुरुवार को प्रातः 9 बजे ही सिनेमा हॉल से बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर सांसी बस्ती के लोग पूर्व पार्षद नेमाराम भानावत व पार्षद मंजू देवी रेगर के नेतृत्व में धरना लगाकर बैठे गए। इस धरने से आवागमन भी बाधित हुआ। रास्ते में वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के जेईएन कमल चौधरी व पूर्व एईएन नोरतन मल रैगर, राजेश भोजक, जीतू टाक, सुशील मय टीम मौके पर पहुंचे। पार्षद मंजू देवी रेगर ने बताया कि वार्ड में स्थित सांसी बस्ती में पिछले करीब 10 दिनों से गंदा पानी की सप्लाई हो रही है। जिससे वार्डवासी बहुत परेशान हो रहे हैं। पूर्व पार्षद नेमाराम भानावत ने बताया कि इस समस्या के बारे में विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। यह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पंकज सांसी ने बताया पिछले एक सप्ताह से गंदा पानी आ रहा है, जिसमें दुर्गंध आ रही है और उससे अनेक प्रकार की मौसमी बीमारियां होने की संभावना है। यहां लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। इसकी शिकायत 181 नम्बर पर भी की गई थी। अब जेईएन ने दो दिनों में शुद्ध पानी की सप्लाई देने का आश्वासन दिया है। यदि दो दिनों में शुद्ध पानी की सप्लाई नहीं होती है, तो मजबूरन उन लोगों को हाइवे जाम करने तथा बड़े स्तर पर आंदोलन करने पर उतारू होना पड़ेगा।

दो दिनों में शुद्ध जल की आपूर्ति कर दी जाएगी शुरू

जलदाय विभाग के जेईएन कमल चौधरी ने बताया कि सांसी बस्ती में गंदा पानी की समस्या के सुधार के लिए लाइन से लीकेज निकालने का कार्य शुरू करवा दिया गया है। दो दिनों में बस्ती के वाशिंदों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवा दिया जायेगा। धरने पर बैठने वालों में पूर्व पार्षद नेमाराम भानावत, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष गंगाराम रेगर, पार्षद मंजू देवी रेगर, आशुराम खटीक, पंकज सांसी, श्यामलाल खटीक, रवि भानावत, पप्पूराम, रमेश सांसी, सांवरमल, बाबूलाल रेगर, गुलाब, मनोज, छोटूराम रेगर, सिकन्दर, आकाश, सीता देवी, गीता, अजय, करण, सरोज, शारदा, सन्तोष, कांता, ललिता, सुशीला, राजू देवी, सुमित्रा, नगीना, प्रेम देवी आदि थे, जिन्होंने इस आश्वासन को स्वीकार करते हुए अपने धरने को समाप्त किया।

न्यू खटीक बस्ती की पानी की समस्या भी बताई

इस अवसर पर सिनेमा हॉल के पीछे स्थित वार्ड नम्बर 29 की न्यू खटीक बस्ती में दो घरों में पानी की सप्लाई नहीं आने के बारे में आए हुए अ
जलदाय अधिकारियों को अवगत करवाया गया। इस पर जेईएन कमल चौधरी व टीम ने समस्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जल कर्मियों को लाइन चैक करके दो दिन में पानी की सप्लाई देने का निर्देश दिया और लोगों को आश्वस्त किया। इस अवसर पर अर्जुनराम खटीक, श्यामलाल, परमेश्वरी देवी, मंजू देवी, ललिता देवी, विमला देवी, प्रभाती देवी, मनोज, कौशल्या देवी, भंवरी, मनोज, ममता, रुक्मणि, सुनीता, संगीता, सन्तोष, द्रोपती, मंगेज देवी, सरोज देवी, मीरां आदि ने पानी नहीं आने की शिकायत की थी। जिस पर जेईएन कमल चौधरी ने दो दिन में पानी की सप्लाई देने का आश्वासन दिया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत