पटेल होंगे स्व. चैनरूप बच्छराज नाहटा स्मृति सम्मान से सम्मानित
लाडनूं ।श्री दशहरा मेला समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष दिये जाने वाले प्रतिष्ठित सम्मान स्व. चैनरूप बच्छराज नाहटा स्मृति सम्मान-2022 नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रामनिवास पटेल को दिया जायेगा। मेला समिति के मंत्री सुशील पीपलवा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनिवास पटेल नगर के वरिष्ठ समाजसेवी है, नगर में विविध आयोजनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते है वहीं कोरोना काल में इस परिवार द्वारा सम्पूर्ण लाडनूं उपखण्ड में सराहनीय कार्य किया गया था। मेला समिति के अध्यक्ष ललित वर्मा ने बताया कि नगर के पूर्व नपा चैयरमैन एवं मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष बच्छराज नाहटा द्वारा स्थापित यह सम्मान गौरवमय है। पिछले लम्बे समय से नगर में विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट करने वाले विशिष्ट महानुभावों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है। मेला समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. वीरेन्द्र भाटी मंगल ने बताया कि रामनिवास पटेल को सम्मान स्वरूप शाॅल, मोमेंटो, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र व ग्यारह हजार रूपये की नकद राशि प्रदान कर 5 अक्टूबर को दशहरा मेला मैदान में हजारों लोगों की उपस्थिति में सम्मानित किया जायेगा।