40 साल बाद मीठड़ी पटवार घर को जारी हुआ पट्टा
लाडनूं। महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरुआत के पहले दिन आज 40 सालों बाद मीठड़ी के पटवार भवन को पट्टा जारी किया गया। तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर ने पिछले दिनों ग्राम पंचायत को अवगत कराया था कि बजट में मीठड़ी को उपतहसील बनाने की घोषणा हुई है, लेकिन पटवार भवन के पास अपना पट्टा नहीं था। विकास अधिकारी भंवरा राम कालवी ने इसका संज्ञान तत्काल लेते हुए शिविर के पहले दिन ही पटवार घर का पट्टा जारी करवाया। उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल, विकास अधिकारी भंवरा राम और सरपंच प्रतिनिधि भगवाना राम बाजौरी ने पटवार भवन का पट्टा तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर और पटवारी जेठा राम को सौंपा। इस अवसर पर एडीओ सांवर मल शर्मा, मोहन नेहरा, नायब तहसीलदार मुश्ताक़ ख़ान और ओमप्रकाश मेव उपस्थित रहे।