नववर्ष पर डाढाली करणी माता मंदिर में पौष-बड़ा कार्यक्रम सोमवार को
नववर्ष पर डाढाली करणी माता मंदिर में पौष-बड़ा कार्यक्रम सोमवार को
लाडनूं। डीडवाना रोड पर स्थित पुलिया के पास डाढाली करणी माता के मंदिर में नववर्ष के अवसर पर 1 जनवरी सोमवार को पौष-बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी करणी भक्तों को सोमवार को सुबह 9:15 बजे से शाम 5 बजे तक इस कार्यक्रम में गर्मागर्म दाल के बड़े-पकौड़ों का वितरण किया जाएगा। करणी भक्त महेंद्र सिंह चारण ने बताया कि पौष माह के सर्द दिनों में हाथों-हाथ बने गर्म पकौड़े प्रसाद के रूप में दिन भर ग्रहण कर सकेंगे। आस-पास की बस्तियों सहित पूरे लाडनूं शहर और मंगलपुरा गांव आदि से श्रद्धालुजन इस अवसर पर मंदिर में पधारेंगे।