लाडनूं में मन की बात के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए उमड़े लोग
लाडनूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के प्रसारण पर रविवार को लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में कुल 26 शक्ति केन्द्रों व 235 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में सामुहिक रूप से सुनने के लिए व्यवस्थाएं की गई, जिनमें बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और मन की बात का एपिसोड देखा-सुना। इनके अलावा अपने-अपने घरों-दुकानों में भी लोगों ने इकट्ठे होकर टीवी सेट पर और मोबाईल सेट पर भी मन की बात को रूचिपूर्वक सुना। ग्राम मीठड़ी के मंडल में सुभाष चन्द्र बोस शक्ति केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक उमेश पीपावत के साथ भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व स्वच्छ भारत मिशन की संयोजिका पार्षद सुमित्रा आर्य, सह संयोजिका माया स्वामी, शक्तिकेन्द्र संयोजक बीरमाराम सैन, चतुर्भुज शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, जीवनराम शर्मा, अनिल शर्मा, नरपतसिंह, प्रह्लाद स्वामी, अनिता रोहलण, संतोष देवी स्वामी आदि उपस्थित रहे।
अन्य विभिन्न स्थानों पर किया गया प्रसारण
इसी प्रकार मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए लाडनूं शहर में भाजपा जिला कार्यालय, रावणा राजपूत भवन, मगरा बास गणेश मंदिर और ग्रामीण क्षेत्र में मीठड़ी, रोडू, रायधना, कसूम्बी, सारड़ी, जसवंतगढ, आसोटा, मंगलपुरा, निम्बी जोधां, सुनारी, हुडास, ढींगसरी, रताऊ, छपारा, सींवा, थाणूं, नुंवा, चैलुंखा, दीनदारपुरा आदि में शक्ति केन्द्रों की तरफ से नियुक्त प्रभारियों द्वारा इनका आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, लोकेन्द्र सिंह नरूका, जगदीश प्रसाद पारीक, बृजरास सिंह, राजकुमार चिंडालिया, राजेश शर्मा, उमेश पीपावत, चेतन भोजक, श्यामसुन्दर पंवार, प्रह्लाद सिंह, सुमित्रा आर्य, राजकुमार चिंडालिया, प्रेमदास स्वामी, छोटाराम परिहार, तिलोक चंद रैगर, शिवपाल गुर्जर, विस्तारक दिग्विजय सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी।